चीन से फैला कोरोनावायरस ने कोहराम मचा रखा है. हर रोज कोरोना के कारण हजारों की मौत हो रही है. इसी बीच चीन ने एक और संक्र’मण फैला दिया है।आखिरकार यह नई महामारी कौन सी है. अगर यह बीमारी पूरी दुनिया में फैल गई तो कोहराम मचा सकती है।इस चीज को निपटने के प्रयास की जा रही है चाइना से जो यह नई बीमारी आई है.
उसका नाम बरोसिलोस है यह बीमारी संक्र’मण से फैलती है वो भी जानवरों के संक्रमण से यह संक्रमण हवा में भी फैल सकती है. यह बैक्टीरिया आप के शरीर मे सांस लेने के दौरान भी जा सकती है. यह बीमारी करो ना वायरस के तरह ही है यह बीमारी लोगों के संपर्क मे आने से भी हो रही है।ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.
चाइना को हुई चिंता
चीन के अधिकारियों से पता चला है कि यह बीमारी सरकारी बायोफार्मास्यूटिकल प्लाट मे जानवरों के लिए वैक्सीन के उत्पादन के दौरान पिछले साल लीकेज के बाद हजारों की संख्या में लोग एक बैक्टीरिया जनित बीमारी से संक्रमित पाए गए.वहां के स्वस्थ अधिकारियों ने बताया कि 3245 संक्र’मण के शिकार हो गए हैं. यह बीमारी जानवरों के प्रोडक्ट या संक्रमित जानवरों के संपर्क में आने से हो रही है और इसके कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं.
इस बीमारी के लक्षण
यह बीमारी के कई लक्षण महसूस हो रहे हैं इसके कारण बुखार जोड़ों में दर्द और सिर में दर्द होता है. इससे पहले भी एक हजार लोग इस बीमारी से संक्रमित पाए गए थे. हालांकि स्वस्थ विभाग ने कहा है कि यह बीमारी व्यक्ति से व्यक्ति तक फैलने की कोई संकेत नहीं मिली है. चीनी अधिकारी का कहना है कि बायोफार्मास्यूटिकल प्लांट में जानवरों के लिए वेरूसेला वैक्सीन के उत्पादन के दौरान एक्सपायर्ड कीटनाशक का इस्तेमाल किया गया था.
इसलिए यह बैक्टीरिया खत्म नहीं हो पाया और उसके कारण संक्रमण फैला.लानझोउ एनिमल हसबेंडरी बायोफार्मास्यूटिकल फैक्ट्री की दूषित गैस से बैक्टीरिया युक्त एरोसॉल का निर्माण हुआ है. इस बीमारी के लिए चीनी अधिकारी ने कहा है की चिंता वाली बात नहीं है.