CBSE 10th Result 2021 live update: कुछ ही देर में जारी होगा सीबीएसई 10th का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

CBSE 10th Result 2021 live update: CBSE क्लास 10th के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों और अभिभावकों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। आज CBSE बोर्ड क्लास 10th के नतीजे दोपहर 12 बजे आने वाले हैं। बता दें कि CBSE के क्लास 12th के नतीजे पिछले हफ्ते ही आ चुके हैं। CBSE के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन संयम भारद्वाज ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को कहा था कि हमने दसवीं के नतीजों पर काम करना शुरू कर दिया है और अगले हफ्ते ये नतीजे जारी हो सकते हैं। (10th class result 2021) सीबीएसई की घोषणा के बाद छात्र बोर्ड की CBSE 10th Result 2021 latest update आधिकारिक वेबसाइट  http://cbseresults.nic.inपर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

CBSE 10th Result 2021 live update

ऐसे होगा मूल्यांकन 

CBSE 10th Result 2021आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 10वीं की परीक्षाएं रद्द  कर दी गई थी। ऐसे में 10वीं के छात्रों को वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति के माध्यम से छात्रों का मूल्यांकन किया गया है, इसलिए बोर्ड द्वारा कोई मेरिट सूची की घोषणा नहीं की जाएगी। पिछले साल 18 लाख से ज्यादा छात्र सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 91.46 फीसदी छात्र पास हुए थे।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra MSBSHSE HSC Result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी, इस लिंक पर जाकर ऐसे चेक करें रिजल्ट

CBSE 10th Result 2021 latest update ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट http://cbseresults.nic.in पर जाना होगा।
  •  ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • पर्सनल डिटेल्स डाल कर सबमिट करना होगा।
  • 10वीं का रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
  •  10वीं रिजल्ट देख सकते हैं और इसकी कॉपी डाउनलोड कर अपने पास भविष्य के लिए रख सकते हैं।

CBSE ने बीते शुक्रवार को क्लास 12th का रिजल्ट घोषित कर दिया था। इस साल, CBSE का 12वीं का रिजल्ट 99.37 प्रतिशत रहा। लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया। लड़कियों का रिजल्ट 99.67 प्रतिशत, जबकि लड़कों का रिजल्ट 99.13 प्रतिशत रहा। लड़कियों का पासिंग परसेंटेंज लड़कों से 0.54 बेहतर रहा। बता दें कि 70,000 से अधिक स्टूडेंट्स ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं, करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स ने इस वर्ष 90% अंक प्राप्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top