तिल हटाने के लिए इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करें अरंडी का तेल , 1 हफ्ते में तिल हो जाएगा गायब

How to Remove Moles Using Castor Oil : कई लोगों के चेहरे पर तो कई लोगों के गर्दन या पीठ पर तिल होते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों के हाथों, पैरों और पेट पर भी तिल देखने को मिल सकते हैं। जब तिल एक या दो होते हैं, तो यह चेहरे की खूबसूरती को कई गुणा बढ़ा देते हैं। लेकिन कई लोगों की त्वचा पर काफी तिल होते हैं जो पूरे लुक को खराब कर सकते हैं।

तिल हटाने के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आप चाहें तो अरंडी के तेल की मदद से भी तिल हटा सकते हैं। तिल हटाने के लिए आप अरंडी के तेल ( Castor Oil to Remove Moles in hindi ) का इस्तेमाल इन 4 तरीकों से कर सकते हैं

तिल हटाने के लिए अरंडी का तेल- How to Remove Moles Using Castor Oil in Hindi

How to Remove Moles Using Castor Oil

अरंडी का तेल, इसके बीजों से प्राप्त किया जाता है। अरंडी के तेल में एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं। यह तेल मुहांसों, निशान और झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही अगर त्वचा पर तिल हैं, तो भी अरंडी का तेल इस्तेमाल किया जा सकता है। अरंडी का तेल (Castor Oil in Hindi) तिलों पर अच्छा काम कर सकता है, यह तिलों को हटाने में मदद कर सकता है।

अरंडी का तेल और बेकिंग सोडा- Castor Oil and Baking Soda for Moles

  • तिल हटाने के लिए (How to Remove Moles Using Castor Oil ) आप अरंडी के तेल में बेकिंग सोडा मिलाकर लगा सकते हैं।
  • इसके लिए आप 2-3 बूंद अरंडी का तेल लें।
  • इसमें आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
  • इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • रात को इस पेस्ट को तिल पर लगाएं और किसी कपड़े से ढक लें।
  • सुबह कपड़े को हटाएं और त्वचा को धो लें।
  • आप इस उपाय को कुछ दिनों तक रोज कर सकते हैं।
  • अरंडी का तेल और बेकिंग सोडा कुछ सप्ताह तक लगाने से तिल हटाने में मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: अगर चाहिए चेहरे पर सोने सा निखार तो आजमाएं ये फेस पैक, यहां जानिए बनाने का तरीका

अरंडी का तेल और शहद– Castor Oil and Honey for Mole Removal

How to Remove Moles Using Castor Oil

  • तिल हटाने के लिए आप अरंडी के तेल और शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप 1-2 बूंद अरंडी का तेल लें।
  • इसमें 1-2 बूंद शहद भी डालें और अच्छे से मिक्स कर लें।
  • आप चाहें तो इस पेस्ट में अलसी के बीजों का पाउडर भी मिला सकते हैं।
  • अब इस पेस्ट को तिल पर लगाएं। किसी कपड़े से ढक लें।
  • सूखने के बाद त्वचा को पानी से साफ कर लें।
  • आप ऐसा दिन में 1-2 बार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कंटोला है विश्व की सबसे ताकतवर सब्जी, सेवन करने से कभी पास नहीं आएंगी ये गंभीर बीमारियां

अरंडी का तेल और लहसुन- Castor Oil and Garlic for Moles

  • अरंडी का तेल और लहसुन भी त्वचा से तिल हटाने में मदद कर सकता है।
  • इसके लिए आप 1-2 बूंद अरंडी का तेल लें।
  • इसमें आधा चम्मच लहसुन का पाउडर मिलाएं।
  • अब इसका पेस्ट बनाएं और तिल पर लगाएं लें।
  • कुछ घंटे बाद तिल को पानी से धो लें।
  • अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस पेस्ट को दिन में दो बार लगा सकते हैं।
  • अगर आपको लहसुन से एलर्जी है, तो इसका यूज करने से बचें।

अरंडी का तेल और टी ट्री ऑयल- Castor Oil and Tea Tree Oil for Moles

  • अगर आपकी त्वचा पर तिल हैं, तो आप अरंडी का तेल और टी ट्री ऑयल मिक्स करके लगा सकते हैं।
  • इसके लिए आप 2-3 बूंद अरंडी के तेल की लें।
  • इसमें 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल मिलाएं।
  • अब कॉटन बॉल की मदद से पेस्ट को तिल पर लगाएं।
  • 3-4 घंटे बाद त्वचा को पानी से साफ कर लें
  • आप ऐसा रोजाना एक से दो बार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पैर के तलवे में होने वाली खुजली से छुटकारा पाने में मदद करेंगे ये 5 घरेलू उपाय

Disclaimer

इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी How to Remove Moles Using Castor Oil सामान्य ज्ञान पर आधारित है फास्ट खबरें इसकी पुष्टि नहीं करता है हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top