नई दिल्ली : अभी तक पूरे भारत में अपनी टेलीफोन और इंटरनेट सेवा देने वाले भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अब दिल्ली और मुंबई में भी अपना कब्जा जमा रही है। खबर आ रही है कि 1 जनवरी से कंपनी दोनों शहरों में फिक्स्ड और वायरलेस सेवा ट्रायल के आधार पर शुरू कर रही है। बताया जा रहा है कि इससे आने वाले समय में जिओ के साथ एयरटेल और वोडाफोन की इंटरनेट और फोन सेवा को टक्कर मिलेगा।
बता दे कि अभी तक दिल्ली मुंबई में सरकार की ही कंपनी एमटीएनएल (MTNL) इंटरनेट और फोन सेवा दे रही है। वहीं अब दोनों के बीच मर्जर की खबर आ रही है। इसी आधार पर बीएसएनएल इन दोनों शहरों में एमटीएनएल के तहत अपनी सेवा शुरू करेगी। बीएसएनएल एमटीएनएल केे इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही अपना सेवा चालू करेगा। अभी फिलहाल बीएसएनएल के 13 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक है। वह टेलीकॉम की बहुत पुरानी कंपनी है।
बीएसएनएल (BSNL) करने जा रहा है 4G सर्विस
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनल 5 माह के लिए एमटीएनएल की ओर से दिल्ली मुंबई में अपनी सेवा देने जा रहा है। शुरुआत में यह ट्रायल के तौर पर शुरू की जाएगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिर इसे आगे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। इन शहरों में बीएसएनएल अपनी 4G सर्विस शुरू करने का प्लान कर रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से proof-of-concept मंजूरी ली जाएगी।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में एमटीएनएल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 6,081 की गिरावट पाई गई है। वहीं बीएसएनएल की मोबाइल ग्राहकों में 2.14 लाख का इजाफा हुआ है। बीएसएनएल को 2019 – 20 में 15,500 करोड़ का घाटा हुआ था। जबकि एमटीएनएल का घाटा 3,694 करोड रुपए का रहा। बीएसएनएल के पास 1.68 लाख कर्मचारी हैं। जबकि एमटीएनएल के पास 22 हजार कर्मचारी है।
केंद्र सरकार ने हाल ही में अपने सभी मंत्रालयों सार्वजनिक विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र की यूनिट्स के लिए बीएसएनएल और एमटीएनएल की सेवाओं के उपयोग को अनिवार्य कर दिया है।