बोट ने मार्केट में अपनी स्मार्टवॉट Boat Flash Watch को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 2,499 रुपए है, और इसकी सेल आज 9 मार्च से शुरू हो चुकी है। बोट ने इस वॉच को एक्टिव ब्लैक इलेक्ट्रिक ब्लैक और विविड रेड स्ट्रैप में लॉन्च किया है। इस वॉच के राइट साइड में सिंगल बटन दिया गया है और ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें हार्ट रेड और ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग फीचर दिया गया है। साथ ही ये IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है।
Boat Flash Watch की कीमत
इस वॉच की कीमत भारत में 2,499 रुपए रखी गई है। ग्राहक इसे बोट की वेबसाइट और अमेजॉन इंडिया से 9 मार्च यानी आज से खरीद सकते हैं। इस वॉच को ग्राहक एक्टिव ब्लैक, एक्टिव ब्लू और विविद रेड स्ट्रैप कलर में खरीद पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: बदायूं में शमां ने की आत्महत्या: दहेज के लिए लड़के ने निकाह करने से किया इनकार, लड़की ने दे दी जान
Boat Flash Watch का फीचर
वोट फ्लैश बॉच में आपको 1.3 इंच का कैपेसिटीव कलर एलसीडी टच स्क्रीन मिलेगी। वॉच में ढाई तरफ एक फिजिकल बटन दिया गया है। वॉच मेटैलिक डिजाइन और ड्यूल-टोन सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है। स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी के लिए इस वॉच में ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।
वोट फ्लैश वॉच मे 200mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 7 दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। इसको चार्ज होने में 2 घंटे लगते हैं और यह एक मैग्नेटिक चार्जर के साथ आती है। वॉच का स्टैंडबाय टाइम कंपनी के अनुसार 15 से 20 दिन तक का है। यह स्मार्टफोन 6 वॉच फेस के साथ आती है। 33 ग्राम की इस वॉच में मीडियम कंट्रोल, शो फोन नोटिफिकेशंस, अलार्म,रिमाइंडर और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर भी है।
इसे भी पढ़ें: कर्मचारियों को सप्ताह में 4 दिन करना होगा काम, 1 अप्रैल से लागू होंगे चार लेबर कोड
10 सपोर्टर्स मोड मिलेंगे
Boat Flash Watch मे 10 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे, जिसमें वॉकिंग, रनिंग, साइकिलिंग और बास्केटबाल शामिल है। इसके अलावा यह वॉच 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम, स्लीप और Sp02 मॉनिटर जैसे खास फीचर्स के साथ आई है। यह वॉच IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आती है। इस वॉच में ब्लूटूथ 510 दिया गया है।