Black fungus vaccine: कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं तो दूसरी तरफ देश में ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ रहा है। इसके मरीज कई शहरों में मिलने लगे हैं और कई जगहों पर इसकी संख्या में इजाफा हो रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री संतेंद्र जैन ने बताया है कि हर दिन दिल्ली में ब्लैक फंगस के 70 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
7000 रुपए वाला टीका अब 1200 रुपए में मिलेगा
ब्लैक फंगस के उपचार के लिए इस्तेमाल होने वाले टीके को लेकर राहत भरी खबर है, अभी तक बाजार में 7000 रुपए में मिलने वाला टीका अब सिर्फ 1200 रुपए में मिलेगा। अभी तक भारत में टीके का एक ही कंपनी उत्पादन कर रही थी। लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की कोशिशों के बाद महाराष्ट्र के वर्धा में एक और कंपनी ने टीका किया है और उसकी लागत भी बहुत कम है। सोमवार से इस इंजेक्शन का वितरण शुरू होने जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: भारत में 500 अरब डॉलर के निवेश के लिए पीएम मोदी से मांगी इजाजत, ये 19 कर्मचारियों वाली अनजान कंपनी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों के बाद वर्धा की जेनटेक लाइफ साइंस ने ब्लैक फंगस के उपचार में इस्तेमाल होने वाले Amphotericin B Emulsion इंजेक्शन तैयार किया है। अबतक इस टीके का भारत में एक ही कंपनी उत्पादन कर रही थी लेकिन अब एक और कंपनी प्रोडक्शन बढ़ाएगी और जेनटेक लाइफ साइंस की रोजाना लगभग 20000 वायल का उत्पादन करने की क्षमता है।
Black fungus vaccine सरकार ने दिया पांच कंपनियों को लाइसेंस
ब्लैक फंगस की दवाओं की कमी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दे रखा है कि दुनिया के किसी भी कोने से इस फंगस इंफेक्शन की दवा को भारत लाया जाए। साथ ही दवा का उत्पादन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने पांच और कंपनियों को एंफोटेरेसिरिन-बी बनाने का लाइसेंस दे दिया।
केंद्रीय मंत्री सदानन्द गौड़ा ने बुधवार (26 मई) को ट्वीट कर बताया कि देशभर में ब्लैक फंगस संक्रमण के अब तक 11,717 मामले सामने आ चुके हैं। इसके उपचार में इस्तेमाल होने वाली ‘एंफोटेरिसिन-बी’ दवा की 29,250 शीशियां अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आवंटित की ज चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें: Irfan Pathan कि पत्नी Safa Baig के चेहरे को छुपाने पर हुआ विवाद, पठान ने कहा मैं उसका मालिक नहीं, साथी हूं
कोरोना से जंग जीत चुके हजारों लोग इस वक्त ब्लैक फंगस से भी लड़ाई लड़ रहे हैं और देश में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पूरे देश में ब्लैक फंगस के अब तक करीब 12 हजार केस रिपोर्ट हो चुके हैं। महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस के 2245 और गुजरात में 2165 केस हैं, जबकि दिल्ली में 620 मरीज मिले हैं। इस बीच कोरोना से रिकवर मरीजों पर एक और खतरा मंडरा रहा है और वह खतरा गैंगरीन का है। अहमदाबाद में 3 महीने में गैंगरीन के 28 से ज्यादा केस मिले हैं।
इसे भी पढ़ें: India Social Media Guidelines: क्या देश में कल से बंद हो जाएंगे Facebook, Twitter और Instagram, जानिए क्या है पूरा मामला
अन्य राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में अबतक ब्लैक फंगस के 663, मध्य प्रदेश में 591, हरियाणा में 339 और बिहार में 250 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के बीच इसके उपचार के लिए मिलने वाले टीके का सस्ता होना कुछ राहत भरी खबर है।