Beti bachao beti padhao yojana 2021: सरकार द्वारा बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए चलाए जाने वाला योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ है। इस योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। इस योजना का आरंभ हरियाणा के पानीपत जिले में किया गया। ये योजना लड़कियों की सुरक्षा और पढ़ाई के क्षेत्र में एक बेहतरीन योजना है। इस योजना का उद्देश्य बेट और बेटियों के बीच अंतर को रोका जा सके, और लड़कियों को एक समान समझा जा सके।
इस योजना के अंतर्गत बेटी के माता पिता को बेटी का बैंक अकाउंट किसी राष्ट्रीय बैंक या फिर नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खुलवाना होगा। जिसके अंतर्गत उन्हें बेटी के बैंक अकाउंट खोलने के लेकर 14 वर्ष की आयु तक एक निर्धारित राशि जमा करनी होगी। यह बैंक अकाउंट बेटी के जन्म से 10 वर्ष की आयु तक खुलवाया जा सकता है।
इसे हमारे देश की बेटियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना में बेटी के 14 वर्ष होने तक माता-पिता को धनराशि जमा करनी होगी। जैसे ही बेटी 18 वर्ष की होगी इस धनराशि का 50% निकाला जा सकता है, और बेटी के 21 साल पूरा होने के बाद पूरी धनराशि निकाली जा सकती है ताकि उसके विवाह में काम आ सके।
इस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बैंक अकाउंट में हर महीने 1000 रुपए या प्रतिवर्ष 12,000 जमा करते हैं तो आपकी 14 वर्ष में कुल जमा राशि 1,68000 रुपए होगी। वही 21 वर्ष पूरा होने के बाद आपकी बेटी को 6,07,128 से रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। जब बेटी की आयु 18 वर्ष हो जाएगी तो आप उसका 50% राशि निकाल सकते हैं और बाकी 50% बेटी की शादी के वक्त भी निकाल सकते हैं।
अगर आप प्रतिवर्ष इस अकाउंट में 1.5 लाख रुपए जमा करते हैं तो आपको 14 वर्ष तक आपकी बेटी के खाते में कुल 21 लाख रुपए जमा होंगे। खाते के परिवक्व होने के बाद आपकी बेटी को 72 लाख रुपए दिए जाएंगे।
Table of Contents
BBBP yojana Highlights
- योजना का नाम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
- इस योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015
- यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया
- विभाग महिला और बाल महिला और बाल विकास मंत्रालय विकास मंत्रालय
- उद्देश लड़कियों के उज्जवल भविष्य के लिए
- हेल्पलाइन नंबर 011- 23381611
Beti bachao beti padhao yojana 2021 का उद्देश्य
सरकार द्वारा चलाए जाने वाला ये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य ये है कि लड़कियों की संख्या लड़कों की तुलना में कम हो रही है क्योंकि लड़कियों को वोझ समझा जाता है इसलिए उनकी भ्रूण हत्या कर दी जाती है। इसको देखते हुए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। इस योजना के जरिए बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने और शिक्षा में आगे बढ़ाना है। इस योजना का उद्देश्य यह भी है कि बेटी की हत्या रोकने और बेटा बेटी में भेदभाव खत्म करना है।
Beti bachao beti padhao yojana 2021 के लिए जरूरी दस्तावेज
- बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate)
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- माता-पिता का पहचान पत्र (parents ID)
- मोबाइल नंबर (Mobile number)
- पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence certificate)
BBBP योजना का लाभ
- ये योजना लड़कियों की सुरक्षा और पढ़ाई के क्षेत्र में आगे लाने का एक बेहतरीन योजना है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटी का अकाउंट जन्म से लेकर 10 साल तक खुलवा सकते हैं।
- यह योजना भारतीयों के लिए हैं।
- इस योजना से भ्रूण हत्या को रोका जा सकेगा।
- इस योजना से बेटियों की शिक्षा और विवाह में आर्थिक सहायता मिलेगी।
- इसमें आपके द्वारा जमा की गई राशि और सरकार द्वारा दिया जाने वाला आर्थिक सहायता मिलाकर आपको प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के तहत एक बचत योजना सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई है।
इसमें ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका
- सबसे पहले आवेदक को महिला और बाल विकास मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट(official website) https://wcd.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको women Empowerment scheme का ऑप्शन आएगा उसे क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको beti bachao beti padhao yojana के विकल्प को क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा
- उस पेज पर दिए गए फॉर्म को भरकर सबमिट करें।
ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका
- इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपने सारे दस्तावेजों को लेकर जाना होगा।
- उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा।
- उस फॉर्म में आपको सारी जानकारी भरनी होगी।
- इस भरे हुए फॉर्म के साथ सभी दस्तावेजों को अटैच करके बैंक के पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा।
- इसके बाद इस योजना का लाभ देने के लिए आपका अकाउंट खुल जाएगा।