Battlegrounds Mobile India launch date का ऐलान जल्द हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह मोबाइल गेम 18 जून को लॉन्च होगा। गेम की लॉन्चिंग से पहले लोग इसकी आधिकारिक वेबसाइट को स्कैन कर रहे हैं, जिससे गेम के बारे में और ज्यादा जानकारी मिल सके। कुछ लोगों ने Battlegrounds Mobile India को लेकर चिंता जाहिर की है। दरअसल, इस गेम को खेलने के लिए यूजर्स को मोबाइल नंबर इस्तेमाल करना होगा।
Battlegrounds Mobile India launch date अहम जानकारी
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ने प्लेयर्स को गेम के ओटीपी ऑथेंटिकेशन के बारे में जानकारी देने के लिए अपने सपोर्ट पेज को अपडेट किया है। पेज से पता चलता है कि प्लेयर्स को गेम में लॉग-इन करने के लिए OTP डालना होगा। इसके अलावा, यह भी पता चलता है कि यह OTP सिस्टम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में लॉग इन करने का एकमात्र तरीका होगा। इससे पहले PUBG Mobile में Facebook, Google Play या Guest अकाउंट के जरिए लॉग-इन करने के विकल्प मिलते थे।
इसे भी पढ़ें: यूरिक एसिड कम करने के घरेलू उपाय, इस बीमारी के होने का कारण और लक्षण
BGMI की वेबसाइट पर इसका सपोर्ट पेज लाइव हो चुका है। क्राफ्टन ने सपोर्ट पेज पर rules regarding OTP authentication की जानकारी दी है जो फैंस के लिए नया है। इसका मतलब है कि अपकमिंग बैटल रॉयल गेम खेलने के लिए आपको फोन नंबर की जरूरत होगी और जिस पर आपको OTP मिलेगा। इसकी मदद से आपको साइन-इन करना होगा। हालांकि, ये साफ नहीं है कि यूजर्स दूसरे तरीके से लॉग-इन कर सकेंगे या नहीं।
इस गेम का नियम
- एक यूजर्स तीन बार वेरिफाई कोड एंटर कर सकते हैं।
- वेरिफाई कोड एंटर करने के लिए 5 मिनट मिलेगा।
- अगर कोई यूजर 10 से ज्यादा बार रिक्वेस्ट करता है तो उस पर 24 घंटों के लिए प्रतिबंध लग जाएगा।
- एक फोन नंबर से 10 अकाउंट्स को रजिस्टर किया जा सकता है।
KRAFTON के मुताबिक
क्राफ्टऑन ने अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है कि भारत में पबजी मोबाइल प्लेयर्स अपने डेटा को बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में ट्रांस्फर कर सकेंगे या नहीं, लेकिन पबजी मोबाइल संबंधित कंटेंट पोस्ट करने वाले GodNixon ने अपने YouTube पर एक वीडियो डालते हुए कहा कि इसकी काफी अधिक संभावना होगी कि प्लेयर्स ऐसा करने में सक्षम होंगे। लेकिन अब, जब लॉग-इन करने का तरीका अलग प्रतीत होता है, तो ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि डेटा माइग्रेशन अभी भी हो सकेगा या नहीं। ऐसा भी हो सकता है कि OTP के जरिए लॉग-इन करने वाले विकल्प के अलावा गेम में पबजी मोबाइल में शामिल विकल्पों को भी बरकरार रखा जाए।