पंजाब बैंक ने बैंकिंग धोखाधड़ी को लेकर अपने ग्राहकों को किया अलर्ट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ दूसरी बैंक भी अपने ग्राहक को ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए आगाह कर रहे हैं। पंजाब बैंक ने भी बैंकिंग धोखाधड़ी को लेकर अपने ग्राहक के लिए अलर्ट जारी किया है। पंजाब नेशनल बैंक ने कहां है कि ईमेल और s.m.s. के जरिए मिलने वाले संदेश को भूलकर भी ना खोलें।

इन संदेशों के जरिए ट्रिक से अपने आप आपके फोन में एप्स इंस्टॉल हो जाती है। यह सभी थर्ड पार्टी एप्स होती है। आपकी निजी जानकारी चोरी होने का खतरा रहता है। पीएनबी ने घरों को से अनुरोध किया है, कि ऐसे ईमेल और मैसेज से बचकर रहें, साथ ही पीएनबी ने कुछ सेफ्टी टिप्स भी दिए हैं।

अनजान लिंक को क्लिक ना करें

पीएनबी ने बताया कि इस तरह के ईमेल और एसएमएस या वेबसाइट को खोलने से पहले उसको जांच लें, कि वो लिंक बैंक ने भेजा है या नहीं उसने बगैर जांच के अपने सारे डिटेल ना भरे।

ओटीपी शेयर ना करें

अक्सर यह फ्रॉड फोन कॉल के जरिए। आपको कहते है कि आपका डेबिट कार्ड ब्लॉक हो गया है। इसलिए आप अपना पासवर्ड बदल ले और फिर आपसे आपका ओटीपी  मांगता है। याद रखें बैंक कभी भी आपका ओटीपी नहीं मांगते हैं।

पीएनबी ने अलर्ट किया है कि इस फ्रॉड से बचने के लिए स्पाइवेयर का ध्यान रखें। कोई भी ऐसी एप्स या थीम इंस्टॉल ना करें। जिसमें आपकी कॉल हिस्ट्री मैसेज या जरूरी चीजों का एक्सेस मांगा जाए। स्पाइवेयर आप के डाटा को इस्तेमाल करके बैंक खाते से पैसे की चोरी कर सकता है। ऐसी चीजों से अलर्ट रहें।

एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी किसी को शेयर ना करें।

आप अपना डेबिट कार्ड किसी दूसरे व्यक्ति को कभी ना दे। डेबिट क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी के साथ कभी शेयर ना करें। डेबिट कार्ड का नंबर पिन कभी दूसरे को ना बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top