आरबीआई के अनुसार बैंकों की छुट्टियो को लेकर आई बड़ी खबर, निपटा ले अपने सारे काम

नई दिल्ली: अक्टूबर माह त्योहारों का माह  होने के कारण बैंक मे 14 दिन से अधिक छुट्टियां रहेगी ऐसे में ग्रहक को चाहिए कि समय पर अपना सारा काम निपटा ले। बैंक बंद रहने के कारण नगदी समेत अन्य कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।जैसा कि आपको पता है, कि देशभर में कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है, फिर भी देश भर में आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह खुल रही है।

इसलिए हर व्यक्ति को संक्रमण से बचने के लिए हर संभव कोशिश करना चाहिए। जैसा कि आप सबको पता है बैंकों का इंसान की जिंदगी में काफी महत्व है। हम अपने कार्यो को निपटाने के लिए बैंक जाते हैं, जाते ही हमें पता चलता है, कि आज बैंक बंद है।इसलिए इस परेशानियों से बचने के लिए हमें यह जानना चाहिए कि बैंकों में कब कब छुट्टियां हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार अक्टूबर माह में 10 त्यौहार है। जिसमें 2 बड़े त्यौहार हैं। इस 10 दिनों में पूरे देश में बैंक की छुट्टियां पड़ने वाली है। उसके बाद बैंकों की अपनी छुट्टियां रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को, इस दौरान एटीएम मे नगद की किल्लत हो सकती है। इसको देखते हुए बैंक से अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे निकाल ले, ताकि आपको पैसों को लेकर त्योहार में कोई परेशानियो का सामना ना करना पड़े।

आइए जानते हैं कब कब रहेंगे बैंक बंद

भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती, उसके बाद 4 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी, 10 अक्टूबर को दूसरा शनिवार, 11 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी, 17 अक्टूबर को कती बिहू इस दिन असम और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे, 18 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे, 23 अक्टूबर को माहा सप्तमी के कारण त्रिपुरा मेघालय और पश्चिम बंगाल में बैंक की छुट्टी होगी, फिर 24 अक्टूबर को महा अष्टमी है जिसमें पश्चिम, बंगाल, बिहार, केरल, त्रिपुरा, असम, तेलंगाना , जम्मू-कश्मीर और इंफाल मे बैंक बंद रहेंगे।

25 अक्टूबर रविवार की छुट्टी होने के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे। 26 अक्टूबर को विजयदशमी की छुट्टी, 27 और 28 अक्टूबर को  दुर्गा पूजा  की छुट्टियां रहेंगी। 29 अक्टूबर को पैगंबर मोहम्मद की जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे। अक्टूबर माह 30 तारीख को ईद ए  मिलाद मनाई जाएगी। जिसके कारण महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, गुजरात, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेगी। 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती है। जिसके कारण बैंक में छुट्टियां रहेगी। आपको पैसों को लेकर कोई तरह की परेशानियां ना हो इसलिए समय रहते ही बैंकों के सारे काम निपटा लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top