दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रही दिल्ली के लोगों के लिए आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा (Arvind Kejriwal announced) की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वाले हर परिवार को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी परिवार में काम करने वाले लोग की मौत हो जाती है तो उस परिवार को हर महीने 2500-2500 रुपये का पेंशन दिया जाएगा। ऐसे बच्चों को 25 साल की उम्र होने तक 2500 रुपये महीने की मदद दी जाएगी।
सीएम केजरीवाल ने कहा दिल्ली में पिछले साल की तरह गरीबों को फ्री राशन दिया जाएगा, बिना राशन कार्ड वालों को भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा दिल्ली में 72,00,000 राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मुफ्त में दिया जाएगा उनसे पैसे नहीं लिए जाएंगे। केंद्र की तरफ से भी इन राशन कार्ड धारकों को 5 किलो राशन मुफ्त में मिल रहा है। अब उन्हें इस महीने 10 किलो राशन मुफ्त में मिलेगा।
Arvind Kejriwal announced मंत्रियों के साथ बैठकर कर बनाई योजना
सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले 4 से 5 दिन के अंदर मैंने और मेरे मंत्रियों ने बैठकर इस पर काफी विचार मंथन किया। हमने यह देखने की कोशिश की कि लोग कहां-कहां मुसीबत में हैं और कहां-कहां से पैसा बचा सकते हैं। सभी जगहों से पैसा निकाल कर यह योजना जनता के लिए बनाई है।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक 14,02,873 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, इनमें से 13,29,899 लोग ठीक हो चुके हैं और 22,111 मरीजों की मौत हुई है। इस समय 50,863 मरीजों का इलाज चल रहा है। आज शहर में 4482 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 265 मरीजों की मौत हुई है। इतने ही समय में 9403 मरीज ठीक हुए हैं।
दिल्ली में संक्रमण दर घटा
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की दर घटकर 6.89% हो गई है। वहीं संक्रमित हो चुके लोगों में मृत्यु दर 1.58% चल रही है। शहर में पिछले 24 घंटे में 65 हजार लोगों के सैंपल लिए गए। वहीं 1 लाख 13 हजार 310 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बारात लेकर एक ही दुल्हन के घर पहुंचे दो दूल्हे, जानें फिर क्या हुआ
कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए दिल्ली में 19 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया गया था और पिछले दिनों इसकी अवधि चौथी बार बढ़ाई गई। राष्ट्रीय राजधानी में 24 मई की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा।