RBI ने क्यों किया एक और बैंक का लाइसेंस रद, ग्राहकों को कितना पैसा मिलेगा वापस, जानिए पूरी जानकारी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश के अर्बन कोऑपरेटिव बैंक सीतापुर का लाइसेंस रद्द कर दिया है। साथ ही बैंक का कामकाज भी बंद करने का आदेश जारी कर दिया हैं। आदेश के मुताबिक जमाकर्ताओं को पांच लाख रुपए तक मिलेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने DICGC कवर के जरिए बैंक की खराब वित्तीय हालत को देखते हुए ये फैसला लिया है। लाइसेंस रद्द करने के आदेश जारी करते हुए कहा है कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं है। साथ ही यूपी के कमिशनर एंड रजिस्टरार ऑफ कॉपरेटिव से बैंक के लिए एक लिक्विडेटर को नियुक्त करने के लिए भी कहा है।

आरबीआई ने कहा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के पास नहीं है पर्याप्त पूंजी

Arban Cooperative Bank ka Licence Radd

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक का लाइसेंस रद्द करने का कारण बताते हुए कहा है कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और इनकम की संभावनाएं नहीं हैं। इस प्रकार,यह बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के साथ धारा 11 (1) और धारा 22 (3) (डी) के प्रावधानों को फॉलो नहीं करता है। बैंक का बने रहना उसके जमाकर्ताओं के हितों के खिलाफ है। बैंक अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति के साथ अपने वर्तमान जमाकर्ताओं को पूर्ण भुगतान करने में असमर्थ रहेगा।

इसे भी पढ़ें: UPI चलाने वालों के लिए आई बहुत बुरी खबर, Paytm के बाद अब Phone Pay पर बड़ा अलर्ट जारी , पढ़ें पूरी खबर

बैंक को किया बैंकिंग कारोबार से प्रतिबंधित

आरबीआई के मुताबिक  बैंक को अपने बैंकिंग कारोबार को जारी रखने की अनुमति दी जाती है तो जनहित पर इसका बुरा असर रहेगा। अपने बयान में आरबीआई ने आगे कहा है कि लाइसेंस रद्द होने के बाद ‘बैंकिंग’ कारोबार, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ जमाराशियों को स्वीकार करने और जमाराशियों की चुकौती करना शामिल हैं, करने से प्रतिबंधित किया गया है। बैंक, बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के साथ पठित धाराओं 22 (3) (ए), 22 (3) (बी), 22 (3) (सी), 22 (3) (डी) और 22 (3) (ई) की जरूरतों को नहीं पूरा कर सका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top