लोन में फंसे भारत के बिजनेसमैन अनिल अंबानी की फाइनेंशियल सिचुएशन काफी खराब हो गई है। कभी देश के टॉप इंडस्ट्री में शुमार रहे अनिल अंबानी ने लंदन की अदालत से कहा है कि अब वह समान जीवन जी रहे हैं। अपनी वकीलों की फीस भरने के लिए उन्हें गहने बेचने पड़ रहे हैं
अंबानी ने कहा
जनवरी और जून 2020 के बीच उन्होंने 9.9 करोड़ के गहने बेचे और अब उनके पास कोई ऐसी चीज़ नहीं है। जिसकी कीमत बहुत ज्यादा है। दरअसल ब्रिटेन का हाई कोर्ट 22 मई 2020 को पास हुए एक आर्डर में अंबानी से कहा था कि वह चीन के बैंकों का 71 करोड़ 79 लाख 17 हजार 681 डॉलर का लोन 12 जून तक चुकाए साथ ही अंबानी से 50 हजार पा’उंड ब’तौर का’नूनी खर्च के रूप में कहा गया था।
इसके बाद 15 जून को इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना की लीडरशिप में चीनी बैंकों ने अनिल अंबानी के ऐसेस्ट का खुलासा करने की डिमांड की थी। कोर्ट को पता चला कि अंबानी का बैंक बैलेंस 31 दिसंबर 2019 को 40.2 लाख था। 1 जनवरी 2020 को घटकर 20.8 लाख रह गया। अंबानी ने कोर्ट में कहा है कि वह भारत के सबसे धनी लोगों में शुमार होते रहे हैं। लेकिन अब उनके पास बहुत ज्यादा संपत्ति नहीं है। शुक्रवार को इस पूरे मामले को लेकर जब सुनवाई हुई तो मीडिया रिपोर्ट जो आई है।
इसके मुताबिक अनिल अंबानी की तरफ से यह बताया गया है कि अनिल अंबानी के पास अब पैसे नहीं है और साथ ही साथ उन्होंने यह कहा है कि उनका जीवन सादा जीवन है और उनके पास कोई भी लग्जरी गाड़ी नहीं है साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया है कि जो मीडिया में दिखाया जाता है कि बड़े गाड़ियों का काफिला उनके साथ रहता है।
- उस पर उन्होंने कहा कि यह मीडिया की ऐसी खबरें हैं। जिनमें कोई भी सच्चाई नहीं है साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि अपने घर की चीजें बेच कर उन्होंने पेमेंट की इसके अलावा अनिल अंबानी ने यह भी बताया कि वह गहने बेचकर वकीलों की फीस भरी है।