Andhra Pradesh Train Accident : आंध्र प्रदेश रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी-13 की मौत, ट्रेन परिचालन हुआ प्रभावित 12 गाडियां रद्द, 15 का रूट बदला

आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले में भीषण रेल हादसा हुआ है। यहां दो ट्रेनों के आपस में टकरा जानें से हुए हादसे में नौं यात्रियों की मौत हो गई जबकि 40 यात्री घायल हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हादसा विजयनगरम जिले में अलमांडा-कंकटपल्ली के बीच हुआ। वहीं, इस हादसे के कारण कई अन्य ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के बाद 12 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं वहीं 15 का रूट बदल दिया गया है, जबकि सात अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है।

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने आगे बताया कि हमने यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था की है ताकि वे प्रभावित क्षेत्र में न फंसे। हमने आंशिक रूप से पटरियां ठीक कर ली हैं। इस दौरान हादसे की जांच को लेकर कहा कि उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शायद विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन सिग्नल ओवरशूटिंग की है। सीपीआरओ ने बताया कि ओवरशूटिंग का मतलब यह है कि जब कोई ट्रेन लाल सिग्नल पर रुकने के बजाए गलती से आगे बढ़ जाए।
इसे भी पढ़ें

आंध्र प्रदेश रेल हादसे से जुडी अहम् जानकारी

 रेलवे ने बताया है कि ट्रेन हादसे में शामिल ट्रेनों के नाम 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल था। इस टक्कर की वजह से कई सारी ट्रेनों के रूट बदलने पड़े हैं। जिस लाइन पर ये ट्रेन हादसा हुआ है, उसे हावड़ा-चेन्नई लाइन के तौर पर जाना जाता है। फिलहाल रेलवे ट्रैक को साफ करने का काम किया जा रहा है। ऐसे में आइए आंध्र प्रदेश में हुए इस रेल हादसे के बारे में अब तक के सभी अपडेट्स जानते हैं।

  • रेलवे ने बताया है कि विजयनगरम जिले के कांतकपल्ले में विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने शाम 7 बजे के करीब विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। इसकी वजह से उसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए हादसे के पीछे की वजह मानवीय गलती को बताया गया है।
  • विजयनगरम जिले के एसपी ने बताया कि इस रेल हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 लोग घायल हुए हैं।
  • भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि ये ट्रेन एक्सीडेंट अलामंदा और कंटकपल्ली रेलवे स्टेशन के बीच हुआ हादसे की वजह से इलेक्ट्रिक लाइन उखड़ गईं, जिसके चलते पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया।  राहत एवं बचाव कार्य में जुटे लोगों को इसकी वजह से परेशानी भी हुई है।
  • विजयनगरम जिले में हुए इस रेल हादसे के बाद रेलवे ने 13 ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या टर्मिनेट किया है। रेलवे ने कहा है कि हादसे की वजह से ट्रैक ब्लॉक हो गए हैं, जिन पर अभी मरम्मत का काम जारी है, जिसकी वजह से यहां से ट्रेन गुजर नहीं सकती है।
  • रेल हादसे के बाद विजयनगरम जिले की डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के जरिए अपने ऑफिस में एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है इस कंट्रोल रूम का टोल-फ्री नंबर 9493589157 है इसके अलावा यात्रियों के परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 8978080006 भी जारी किया गया है।
  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है सीएम रेड्डी ने कहा कि उन्होंने जिला अधिकारियों को तत्काल राहत उपाय लागू करने का निर्देश दिया है। विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली जिलों से एम्बुलेंस को सेवा में लगाया जाएगा।
  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि सरकार ने रेल हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल को दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल को 50,000 रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री रेड्डी ने भी पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है सीएम ने अपने राज्यों के मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। जबकि अन्य राज्यों के मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
  • प्रधानमंत्री ने  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर हालात का जायजा लिया प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की उन्होंने पीड़ितों के लिए हर संभव मदद का ऐलान भी किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top