नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उनकी प्रोफाइल पिक्चर गुरुवार की रात कुछ समय के लिए हट गई थी। ट्विटर ने इस मामले में सफाई पेश करते हुए कहा कि ये असावधानी से हुई गलती थी और इसका पता चलते ही तुरंत इसे ठीक कर दिया गया।
ट्विटर ने दी सफाई
वहीं टि्वटर की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो ना देखना असावधानी से हुई गलती थी, और जैसे ही इसका पता चला तुरंत इसे ठीक कर दिया गया। अव केंद्रीय मंत्री के टि्वटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर दिख रही है। अब अकाउंट भी सही तरीके से चल रहा है।
आइए जानते हैं प्रोफाइल फोटो हटने का कारण
गृह मंत्री अमित शाह के ट्विटर हैंडल की डीपी हटने पर ट्विटर ने सफाई देते हुए कहा कि कॉपीराइट होल्डर की रिपोर्ट के कारण डीपी हटाया गया था। जिस पर क्लिक करने पर मीडिया नॉट डिस्पले(media not display) लिखा हुआ एक संदेश आ रहा था। वही ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी की वैश्विक कॉपीराइट नीतियों के तहत केंद्रीय मंत्री अमित शाह की ट्विटर प्रोफाइल फोटो को लॉक्ड कर दिया गया था। हालांकि जैसे ही पता चला उसे फिर से सही कर दिया गया है। अब अकाउंट पूरी तरह काम कर रहा है। आपको बता दें कि ट्विटर पर अमित शाह के 23.6 मिलियन करोड़ फॉलोअर्स है, और गृह मंत्री अमित शाह 296 लोगों को फॉलो करते हैं।
आपको बता दें कि यह मामला तब हुआ जब केंद्र सरकार ने ट्विटर को नोटिस भेजा है। यह नोटिस ट्विटर को लेह को लद्दाख की वजह जम्मू कश्मीर का हिस्सा दिखाने पर भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक ट्विटर को कार्यवाही ना शुरू करने के लिए ठोस वजह बताने के लिए 5 वर्किंग डे का समय दिया गया है। उसे कहा गया है कि देश की टेरिटोरियल इंटीग्रिटी का सम्मान ना करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों ना हो।