All Souls Day Prayer | जानिए ईसाई धर्म के लोग क्यों इतनी धूमधाम से मनाते हैं ऑल सोल्स डे, इसका आत्माओं के साथ क्या है संबंध

All Souls Day 2023 : ईसाई धर्म में ऑल सोल्स डे का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। हर साल 2 नवंबर के दिन ईसाई धर्म के लोग आत्माओं का यह दिन बड़े धूमधाम से मनाते हैं। जिसे ऑल सोल्स डे के नाम से जाना जाता है। इस दिन ईसाई धर्म के लोग अपने परिजनों, मित्रों की आत्माओं को सम्मानित करने के लिए याद करते हैं। ईसाई धर्म के लोगों का कहना है कि इस दिन स्वर्ग में बैठे उनके करीबी लोगों की आत्माएं उनके लिए दुआ की जाती है।

ऑल सोल्स डे का इतिहास -History of All Souls Day

दरअसल ऑल सोल्स डे फ्रांस के ईसाई लोगों के द्वारा शुरु की गई एक प्रथा है, जिसे 998 एडी में पहली बार मनाया गया था। जिसे छोटे स्तर पर लोगों ने मरे हुए लोगों की आत्माओं को सम्मानित करने के लिए इस दिन को ऑल सोल्स डे के रूप में  मनाया था। इसकी शुरुआत पहले बहुत छोटे स्तर पर हुई थी लेकिन एक दशक के अंदर यह दिन विश्व भर में मनाया जाने लगा।

इसे भी पढ़े: Halloween Day : जानिए क्‍यों मनाया जाता है ये ‘डरावना त्‍योहार’, बड़ी दिलचस्‍प है कद्दू के साथ इसकी पूरी कहानी

ऑल सोल्स डे पूरे विश्व भर में क्यों मनाया जाने लगा 

धर्म की जानकार लोग कहते हैं कि इस दिन स्वर्ग में बैठे उनकी अपने लोगों की आत्माएं उनके लिए दुआएं करती है। वो इस बात का एहसास दिलाता है कि वो वहां बहुत खुश है। दरअसल ऑल सेल डे फ्रांस की देन है जिसे 998 में पहली बार मनाया गया था। छोटे स्तर पर लोगों ने मरे लोगों की आत्माओं के सम्मान में इस दिन को ऑल सोल्स डे के रूप में मनाया था। ऐसा माना जाता है कि इसकी शुरुआत बेहद छोटी तौर पर हुई थी लेकिन इसे देखते-देखते पूरे विश्व भर में काफी धूमधाम से श्रद्धा के साथ बनाए जाने लगा।

ऑल सोल्स डे कैसे मनाया जाता है – All Souls Day kaise manaya jata hai in hindi 

ईसाई धर्म के लोग इस दिन को तरह-तरह से और अपने तौर तरीके से मनाते हैं। कई देशों में ऑल सोल्स डे के दिन घंटी, मोमबत्ती जलाकर आत्माओं को याद किया जाता है वहीं कुछ देशों में बच्चों को केक खिलाया जाता है और इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। ईसाई धर्म से जुड़े भजन और गीत गाए जाते हैं, मेक्सिको में इस दिन लोग अपने परिजनों की याद में दुखी होकर नहीं मनाते बल्कि खुशी से इस दिन को मनाते हैं कि उनके परिजनों की आत्मा स्वर्ग में खुश होगें और उन्हें आशीर्वाद देगें।

ऑल सोल डे के लिए प्रेयर -What is the All Souls’ Day Prayer

People commonly pray the “Eternal Rest Prayer for the Dead” on All Souls’ Day: “Eternal rest grant unto them, O Lord, and let perpetual light shine upon them. May their souls and all the souls of the faithful departed, through the mercy of God, rest in peace. Amen.”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top