किसान आंदोलन को लेकर एयर इंडिया दे रही है अपने यात्रियों को बड़ी राहत

पंजाब हरियाणा राजस्थान में नए कृषि कानून का विरोध जमकर हो रहा है। इस बीच आंदोलन कर रहे किसान “दिल्ली चलो”अभियान की तैयारी में थे। किसानों ने खेती आंदोलन के कारण दिल्ली हरियाणा समेत पंजाब में कई जगहों पर हाईवे जाम है। इसी बीच किसान आंदोलन के कारण एयरपोर्ट ना पहुंच पाने वाले यात्रियों को एयर इंडिया ने राहत दी। जो गुरुवार को किसान आंदोलन की वजह से एयरपोर्ट नहीं पहुंच सके और फ्लाइट छूट गई।

दरअसल किसानों के विरोध प्रदर्शनों की वजह से गुरुवार को दिल्ली एनसीआर की सीमाएं बन रही। जिससे हवाई यात्री एयरपोर्ट नहीं पहुंच सके, या फिर देरी से पहुंचे। जिनकी वजह से उनकी फ्लाइट मिस हो गई। एयर इंडिया ने ऐसे यात्रियों के किराया वापसी की प्रक्रिया शुरू करने का भरोसा दिया।

वही इंडिगो ने भी अपने यात्रियों को खास ध्यान रखते हुए गुरुवार को एयरपोर्ट से पहुंचने वाले यात्रियों के किराए की वापसी की बात कही है। किसान आंदोलन के कारण जो भी यात्री समय पर एयरपोर्ट पर नहीं पहुंच सका। उसे दूसरी फ्लाइट लेने के लिए कंपनी को जानकारी देनी होगी।

किसान आंदोलन से ट्रैफिक जाम

शुक्रवार को दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस पर सैकड़ों यात्रियों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। क्योंकि दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किसानों को दिल्ली में आने से रोक दिया। जिससे हाईवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।

दिल्ली प्रशासन अलर्ट पर

बता दें कि किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली प्रशासन अलर्ट पर हैं और राजधानी की शांति व्यवस्था भंग ना हो। इसके लिए कई इंतजाम किए हैं। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के तमाम बॉर्डर सील कर दिए हैं, और वहां बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top