मुंबई: मराठी फिल्मों और टीवी सीरियल्स का जाना-पहचाना नाम और कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल का कोरोना से निधन (Abhilasha Patil dies of Corona) हो गया। वह 47 साल की थीं और अपने पीछे वो अपनी मां और एक बेटे को छोड़ गई हैं। अभिलाषा कोरोनावायरस से जंग लड़ रही थीं।अभिलाषा के निधन की जानकारी उनके को-स्टार संजय कुलकर्णी ने दी है। संजय अभिलाषा के साथ बापमनहूस शो में काम कर चुके हैं।
संजय ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि कल शाम 6 बजे मेरे पास ज्योति पाटिल का फोन आया था। ज्योति भी बापूमनहूस शो में काम कर चुकी हैं। ज्योति ने अभिलाषा की खराब हेल्थ के बारे में संजय को बताया था उन्होंने बताया कि अभिलाषा बनारस गई थीं। जहां उन्हें बुखार आ गया था। जब वह मुंबई वापस आई तो वह कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। हम उन्हें कॉन्टेक्ट करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनके दोनों नंबर स्विच ऑफ जा रहे थे। उसके बाद शो में उनके बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर आनंद प्रभु ने मुझे 8:30 बजे फोन करके अभिलाषा के निधन के बारे में बताया।
Abhilasha Patil dies of Corona बॉलीवुड में शोक की लहर
अभिलाषा के निधन से एक बार फिर से मराठी और बॉलीवुड में शोक की लहर पसर गया है। एक्ट्रेस के फैंस और करीबी लोग उन्हें याद कर सोशल मीडिया पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
अभिलाषा पाटिल को फिल्म ‘छिछोरे’ से पहले वरुण धवन-आलिया भट्ट की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, अक्षय कुमार की फिल्म ‘गुड न्यूज’ और फिल्म ‘मलाल’ में देखा गया था। उन्होंने बॉलीवुड के अलावा कई मराठी फिल्मों में भी काम किया है।
एक्टर डायरेक्टर सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया
एक्टर-डायरेक्टर शशांक उदापुरकर ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया। उन्होंने लिखा- अभिलाषा पाटिल बहुत ही हार्डवर्किंग और एनर्जेटिक आर्टिस्ट थी। हमने साथ में प्रवास में काम किया है।कुछ कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. आरआईपी अभिलाषा जी। अभिलाषा पाटिल मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, वह ते आथ दिवस, बायको देता का बायको जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें: RBI गवर्नर ने छोटे कारोबारियों को दी बड़ी राहत, इमरजेंसी हेल्थ सेवा के लिए दिए 50,000 करोड़ रुपये
अभिलाषा ने ‘बाय को देता काय बाय’, ‘ते आठ दिवस’, ‘प्रवास’, ‘तुझं माझं अरेंज मैरिज’, ‘पिप्सी’ जैसी कई मराठी फिल्मों में काम किया था। ‘बापमाणूस’ उनका एक बेहद लोकप्रिय मराठी सीरियल रहा है। उन्होंने कई लोकप्रिय हिंदी फिल्मों में काम करने के अलावा डिज्नी हॉटस्टार के वेब शो ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के दूसरे सीजन में भी काम किया था। मराठी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने उनके निधन पर गहरा अफसोस जताया है और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त की है।