नई दिल्ली: बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान इन दिनों डिप्रेशन को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आ रही है। इरा ने अपनी प्रॉब्लम के बारे में लोगों को बताया कि वो पिछले कई सालों से अवसाद बीमारी से जूझ रही है। इरा अपनी बीमारी को लेकर नया वीडियो शेयर किया है।
जिसमें वो बता रही है, कि उसके इस बीमारी से लड़ने के लिए उसको क्या सलाह दे रहे हैं। इरा बताती है कि सबका डिप्रेशन अलग अलग तरह का होता है। लोग आपको इस तरह की सलाह देते हैं। इरा बताती है कि लोग उन्हें कहते हैं कि हमेशा पॉजिटिव रहो। नेगेटिव कभी मत रहो। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि ऐसा बिल्कुल नहीं होता है।
इरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया नया वीडियो
इरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर कर कहा, कि ये उनकी मेंटल हेल्थ सीरीज का तीसरा वीडियो है। जिसमें इरा बताती है, कि वो अपने अवसाद के बारे जिसे भी बताती थी। लोग उसे अलग अलग सलाह देते थे। कुछ लोग कहते थे, कि वो खुद को बिजी रखे। कुछ ना कुछ कामों में बिजी रहे। वहीं उनके पैरेंट्स ने और डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी थी कि वो ऐसा बिल्कुल ना करें उन्होंने कहा था कि खुद को बहुत बिजी मत रखो।
वो कहती है कि उसे उसके पेरेंट्स बोलते हैं एक चीज से दूसरी और फिर तीसरी चीज़ मत रखो। इरा कहती है कि जब मैंने इस बात पर गौर किया तो यह सही था। खुद को बहुत बिजी रखने की जरूरत नहीं होती है। कुछ लोगो का तो ये भी कहना था कि बहुत पॉजिटिव सोचो नेगेटिव कभी मत सोचो।
लेकिन इस सब से कुछ नहीं होता। आप जैसे हो वैसे ही रहो। मैं बहुत नेगेटिव कभी नहीं रहती थी। उन्होंने बताया कि बेहद कम उम्र में यौन उत्पीड़न हुआ था। जिसके कारण वह 4 साल से डिप्रेशन की शिकार है, साथ ही उसका मेंटल हेल्थ का इलाज भी चल रहा है।