आम आदमी पार्टी (AAP) के 5 विधायकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली(New Delhi): दिल्ली में आम आदमी पार्टी(AAP) के चार विधायकोंं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने स्वच्छता कार्य के निजीकरण की योजना के विरोध में प्रदर्शन करने के मामले में आम आदमी पार्टी के 5 विधायकों और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि पांचो विधायक लगभग 1500 सफाई कर्मी को इकट्ठा कर सिविक सेंटर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान सड़क जाम करने पर पुलिस ने विधायकों को रोका तो प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर हमला करने का मामला भी सामने आया।

ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से प्रदर्शन करने की कोई इजाजत नहीं थी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। और ना ही लोगों ने मांस लगाया था। पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी  ने रास्ता जाम कर दिया।

और जब उन्हें प्रदर्शन को खत्म करने को कहा गया तो हाथापाई हो गई। जिसमें पुलिस वाले जख्मी हो गए जिसमें कमला मार्केट के एसीपी(ACP)भी मौजूद थे। इस घटना में एसीपी अनिल कुमार की उंगली टूट गई। वही डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।पांच

विधायक पर केस दर्ज

शिकायत के मुताबिक मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश त्रिपाठी, कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार, त्रिलोकपुरी के विधायक रोहित महरोलिया, मंगोलपुरी की विधायक राखी विडलान, और शालीमार बाग की विधायक वंदना कुमारी समेत अन्य कई लोगों पर महामारी अधिनियम के तहत धारा 188, 186, 353, 259, 332 और 270 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

प्रदर्शन को उग्र होता देख सारे विधायक वहां से चले गए। पुलिस ने इन पांचों विधायक समेत कई उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की कार्रवाई करते पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top