NSFU Recruitment 2022: नेशनल फोरेंसिक साइंसेस यूनिवर्सिटी में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन और राष्ट्रीय महत्व के संस्थान, नेशनल फोरेंसिक साइंसेंस यूनिवर्सिटी (एनएसएफयू) द्वारा 332 टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार, 3 मई 2022 को जारी टीचिंग भर्ती विज्ञापन के लिए अनुसार, विभिन्न स्कूलों में प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 193 पदों पर भर्ती की जानी है। इसी प्रकार, नॉन-टीचिंग भर्ती विज्ञापन के मुताबिक, डिप्टी सेक्शन ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और अन्य के कुल 139 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
Table of Contents
एनएसएफयू भर्ती 2022 के लिए योग्यता मानदंड
- असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विषय/क्षेत्र में प्रथम श्रेणी में मास्टर्स डिग्री और पीएचडी किया होना चाहिए।
- एसोशिएट प्रोफेसर के लिए उपरोक्त के साथ-साथ 9 वर्ष का अनुभव व प्रोफेसर पदों के लिए 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- टीचिंग पदों के लिए योग्यता से सम्बन्धित अधिक जानकारी इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें।
- वहीं, नॉन-टीचिंग कटेगरी में असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को स्नातक होना चाहिए और हिंदी, अंग्रेजी और कंप्यूटर में प्रवीणता होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Railway Recruitment 2022 | रेलवे में इन पदों पर नौकरी पाने का शानदार मौका, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
NSFU Recruitment 2022
उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
NSFU Recruitment 2022 आवेदन शुल्क
- पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रू शुल्क जमा करना होगा जो कि ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा किया जा सकेगा।
- हालांकि एससी-एसटी एवं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
इसे भी पढ़ें: CRPF Recruitment 2022 | CRPF में बिना एग्जाम ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन, सैलरी जान उड़ जाएंगे होश