फेसबुक Neighbourhoods के नाम से जल्दी ला रहा है, एक नया फीचर जिसके इस्तेमाल से पड़ोसियों के साथ जान पहचान में मिलेगी मदद

नई दिल्ली: दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म साइट फेसबुक एक नया फीचर लेकर आ रहा है। जिसके जरिए यूजर्स अपने पड़ोसियों के बारे में और भी अच्छे से जान पहचान बढ़ा सकेंगे। यह फीचर शहरी इलाकों के लिए काफी मददगार होगा। कंपनी अभी फिलहाल इसकी टेस्टिंग कर रहा है।

इस फीचर को neighbourhoods के नाम से लांच किया जा सकता है। आज के वक्त में लोग अपने काम में इतना व्यस्त रहते हैं कि, एक दूसरे के साथ जान पहचान नहीं बना पाते। जिसके कारण लोग बड़े शहरों में खुद को अकेला महसूस करते हैं।

फेसबुक इस फीचर्स के जरिए मार्केट लीडर नेक्स्टडोर को पीछे छोड़ने की योजना पर भी काम कर रहा है। जबकि नेक्स्टडोर आने वाले दिनों में आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी कर रहा है।

आइए जानते हैं NEIGHBOURHOODS फीचर्स क्या काम करेगा

फेसबुक (Facebook) एक हाइपरलोकल सोशल नेटवर्क बनाने की तैयारी कर रहा है। इसी के साथ फेसबुक एक नए फीचर्स की भी टेस्टिंग कर रही है। जिससे यूजर्स को उनके आसपास के मौजूद लोगों को जोड़ने में सहायता मिलेगा। यूजर्स अपने आसपास के लोगों को जोड़ने के लिए अलग से प्रोफाइल क्रिएट कर सकेंगे।

ये एक जियो फेंस्ड सर्विस होगी। जो आपके लोकेशन पर लोगों को एक निर्धारित रेडियस में जोड़ने में मदद करेगी। फेसबुक इस सर्विस को मोनेटाइज करने की भी तैयारी कर रहा है। इसके लिए विज्ञापन भी दिखाया जाएगा।

The verge  की एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक के इस फीचर्स में यूजर्स को अपना पता भरकर एक नया प्रोफाइल बनाना है। जिसमे अपने पड़ोसियों के साथ थोड़ी जानकारी शेयर करनी होगी। उसमें यूजर्स को अपने पड़ोसी की जानकारी के लिए अपने सही लोकेशन बताना होगा।

जिसके सहारे पड़ोसी के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी। इस फीचर्स की टेस्टिंग कनाडा कैलगरी में किया जा रहा है। कंपनी हाइपरलोकल नेटवर्क को क्रिएट करने में काफी जागरुक है। यह सोशल मीडिया के लिए एक महत्वपूर्ण फीचर साबित होगा।

इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को नया अकाउंट बनाना पड़ेगा। ये फीचर फेसबुक पर 2008 में आने वाली नेक्स्ट डोर से मिलता जुलता है। कंपनी इसके लिए 470 मिलियन डॉलर की फंड इकट्ठा की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top