IOCL Recruitment 2022 : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। अगर आप सरकारी नौकरी ( Sarkari Naukari 2022) की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका हैै। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैंं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 मार्च 2022 है। एप्लिकेशन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट http://iocl.com पर जाना होगा। जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (प्रोडक्शन) के पदों के लिए नौकरी निकली है।
इस भर्ती (IOCL Recruitment 2022 in hindi ) प्रक्रिया के तहत कुल 4 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन के लिए जरूरी योग्यता मांगी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले दी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ लें। अयोग्य उम्मीदवारों का आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा। आवेदन करते समय सभी जानकारी सही तरीके से भरें, अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आइओसीएल भर्ती 2022 शैक्षणिक योग्यता ( IOCL Recruitment 2022 educational qualification)
- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ केमिकल / रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या B.Sc (गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान या औद्योगिक रसायन विज्ञान) की डिग्री होनी चाहिए।
- साथ ही पेट्रोलियम रिफाइनरी / पेट्रोकेमिकल्स / उर्वरक / भारी रसायन / गैस प्रसंस्करण उद्योग में पंप हाउस, फायर हीटर, कंप्रेसर, डिस्टिलेशन कॉलम, रिएक्टर, हीट एक्सचेंजर आदि के संचालन (रोटेटिंग शिफ्ट) में योग्यता के बाद का न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: RCF Recruitment 2022 | रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं और 12वीं पास जल्द करें आवेदन | इन पदों पर होगी भर्ती
आइओसीएल भर्ती 2022 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- अप्लाई करने कि लिए कैंडिडेट्स के पास बर्थ सर्टिफिकेट जरूरी है।
- इसके साथ ही कैंडिडेट्स को पासपोर्ट साइज फोटो भी चाहिए।
- 10वीं और 12वीं क्लास की मार्कशीट जरूरी है।
जिस डिप्लोमा के आधार पर आप अप्लाई कर रहे हैं उस डिप्लोमा के हर समेस्टर की मार्कशीट जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: DU Job Fair 2022 | दिल्ली यूनिवर्सिटी में 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक लगेगा रोजगार मेला, मिलेगा डायरेक्ट प्लेसमेंट
सलेक्शन प्रोसेस ( IOCL Recruitment 2022 Selection Process)
इन पदों पर आवेदन किए गए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल/प्रवीणता/फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. सभी जानकारी दी गई मोबाइल या ई-मेल पर दी जाएगी. वहीं आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 26 वर्ष मांगी गई है.