Google Pay personal loan scheme 2022 यदि आप भी गूगल पे (Google pay) के यूजर्स हैं तो ये खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। क्योंकि गूगल पे अपने यूजर्स (Google Pay Your Users)के लिए बहुत ही शानदार स्कीम लेकर आया है। जिससे जुड़कर आप एक लाख रुपए का लाभ ले सकते हैं। वो भी बहुत ही आसान तरीके से, दरअसल, डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (DMI) हाल ही में (Google pay personal loan ) पर पर्सनल लोन प्रोडक्ट (personal loan product)लॉन्च करने का ऐलान किया है। Google Pay personal loan scheme in hindi इस प्रोडक्ट में गूगल पे के कस्टमर एक्सपीरियंस और डीएमआई के डिजिटल लोन डिस्बर्सल प्रोसेस के दोहरे फायदों का इस्तेमाल किया गया है। जिसके चलते यूजर्स अपना काम निकालकर पैसों को आसानी से लौटा सकता है।
Table of Contents
Google Pay personal loan के लिए गूगल पे यूजर होना जरूरी
- इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपका गूगल पे (Google Pay) यूज करना जरूरी है।
- इसके अलावा आपकी क्रेडिट हिस्ट्री भी अच्छा होना जरूरी है।
- ऐसा होने पर आपको मिनटों में एक लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें: iPhone 13 पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट | जानिए Flipkart पर iPhone 13 की कीमत
Google Pay instant loan डीएमआई फाइनेंस ने लॉन्च की ये सर्विस
दरअसल डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड (DMI Finance Limited) ने Google Pay के साथ डिजिटल पर्सनल लोन (Digital Personal Loan) ऑफर करने की नई सर्विस लॉन्च की है।
Instant Personal Loan Google Pay यूजर्स के लिए फायदेमंद
- Google Pay यूजर्स को इस सर्विस के तहत डबल फायदा मिलेगा।
- पहला तो आपको गूगल पे कस्टमर एक्सपीरियंस मिलेगा।
- दूसरा यह कि इस प्लेटफॉर्म के जरिये आप DMI Finance से Instant Personal Loan ले सकते हैं।
इंस्टेंट लोन सर्विस से किसे मिलेगा फायदा
- इस इंस्टेंट लोन सर्विस का फायदा गूगल पे (Google Pay) यूज करने वाले हर यूजर को नहीं मिलेगी।
- आपकी क्रेडिट हिस्ट्री कैसी है, इस आाधार पर तय होगा कि आपको लोन मिलेगा या नहीं।
- इस सुविधा के तहत डीएमआई फाइनेंस की तरफ से तय शर्तों (Criteria) के हिसाब से प्री-क्वालिफाइड एलिजिबल यूजर्स तय किए जाएंगे।
- ऐसे ग्राहकों को गूगल पे (Google Pay) के जरिये लोन ऑफर किया जाएगा।
- यदि आप प्री-अप्रूव्ड कस्टमर हैं तो आपका Instant Loan Application रियल टाइम में प्रोसेस हो जाएगा।
- प्रोसेस के कुछ मिनट में ही आपके बैंक अकाउंट में पैसा आ जाएगा।
- इससे आप अधिकतम एक लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
- इस रकम को अधिकतम 36 महीने में चुकाना होगा।
- डीएमआई फाइनेंस और गूगल पे की यह सर्विस देश में 15 हजार से ज्यादा पिन कोड के लिए शुरू की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: मोबाइल ऐप बनाकर पैसे कैसे कमाए | App banakar paise kaise kamaye | How to Earn Money from App in Hindi
How to apply Google Pay personal loan इंस्टेंट लोन सर्विस लेने का पूरा प्रोसेस
- सबसे पहले मोबाइल पर Google Pay एप ओपन कीजिए।
- यदि आप Pre-Approved Loan पाने के लिए एलिजिबल हैं तो Promotions के नीचे Money का ऑप्शन दिखेगा।
- यहां आप Loans पर क्लिक करें।
- अब Offers का ऑप्शन ओपन हो जाएगा।
- इसमें DMI का ऑप्शन दिखेगा।
- यहां पर आपको Application प्रोसेस पूरा करना होगा।
- Application प्रोसेस करने पर Loan Approved होते ही आपके बैंक अकाउंट में रकम आ जाएगी।
Mai Uber me driver hu
Dal chini our Arjun chal ka kada pine se hart ki nase khul jati
अच्छी जानकारी है |
Thank you so much
Thanku so much