आईपीओ बाजार में लेकर आई हलचल 8 कंपनियां ने जुटाया 6200 करोड़ रुपया

नई दिल्ली: सितंबर 2020 तिमाही में देश की आठ कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हुई है। जिसमें इन कंपनियों ने आईपीओ से 85 करोड़ डॉलर यानी 6200 करोड रुपए से भी ज्यादा रकम जुटाई। आइए बता दे कि ईवाई की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार दूसरी छमाही में कंपनियां IPO (आईपीओ) के जरिए इससे और ज्यादा रकम जुटा सकती है।

जिसमें इस साल के सितंबर माह के तिमाही में 60.2 करोड़ डॉलर के इश्यू साइज के साथ सबसे बड़ा आईपीओ माइंडस्पेस बिजनेस पार्क रीट का रहा है। जिसमें पिछली तिमाही चार आईपीओ एसएमई मार्केट सेगमेंट से आए। जबकि 1 साल पहले की समान तिमाही में इस सेगमेंट में 9 IPO (आईपीओ) आए थे।

दुनिया भर में देखा जाए, तो सितंबर तिमाही आईपीओ के लिहाज से बहुत धीमा रहता है। लेकिन इस सितंबर तिमाही काफी एक्टिव रहा है। क्योंकि कंपनियों ने पास पैसे ही नहीं थे। जिसमें वैश्विक स्तर पर IPO के जरिए सितंबर तिमाही में 20 साल से ज्यादा फंड इकट्ठा किया गया।

वही आईपीओ की संख्या के मुताबिक यह 20 साल में दूसरी सबसे बड़ी तिमाही रही। जिसमें साल जनवरी से सितंबर तक आईपीओ की संख्या पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 14 फ़ीसद बढ़कर 872 फीसद रहा। जिससे आईपीओ से आय 43 फ़ीसद बढ़कर 165.3 अरब डॉलर हो गया। जिसमें भारत इस समय आईपीओ में दुनिया भर में 9 वे स्थान पर है।

आइए जानते हैं पिछले साल सितंबर में 12 आईपीओ आए थे

ईवाई इंडिया आईपीओ ट्रेडर्स के मुताबिक ये 8 आईपीओ लाने वाली कंपनियां रियल स्टेट, टेक्नोलॉजी, हॉस्पिटैलिटी और टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर की है। जिससे पिछले साल सितंबर तिमाही में शेयर बाजार में 12 आईपीओ आए थे। लेकिन इन आईपीओ में कंपनियां सिर्फ 65.198 करोड़ इकट्ठा कर पाई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top