Aadhar New Rule 2022 in Hindi | आधार के नियम में हुआ बदलाव | जाने आधार के नए नियम

Aadhar New Rule 2022: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI ) ने ग्राहकों के लिये आधार सत्यापन (Aadhaar Authentication) की राशि 20 रुपये से घटाकर 3 रुपये कर दी है। आधार कार्ड नया नियम 2022 एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूआईडीएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सौरभ गर्ग ने इसकी जानकारी दी और कहा कि वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आधार का लाभ उठाने की अपार संभावनाएं हैं।

Aadhar New Rule 2022 |Aadhar card verification rate | आधार कार्ड वेरिफिकेशन रेट 20 रुपये से घटकर 3 रुपये

Aadhar New Rule 2022

सौरभ गर्ग ने कहा, ‘हमने प्रति वेरिफिकेशन की दर 20 रुपये से घटाकर 3 रुपये कर दी है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विभिन्न एजेंसियां और संस्थान सरकार द्वारा तैयार डिजिटल बुनियादी ढांचे का बेहतर उपयोग कर सकें। मान-सम्मान के साथ लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिये इन बुनियादी ढांचों का उपयोग जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: Covid-19 Third Wave | कोरोना वायरस की तीसरी लहर के खौफ के बीच इन राज्यों में कड़े प्रतिबंध | जानिए कौन से राज्यो में लॉकडाउन लगाने की स्थिति बन रही है

99 करोड़ लोगों ने आधार प्रणाली का किया इस्तेमाल 

अब तक 99 करोड़ ई-केवाईसी के लिये आधार प्रणाली का उपयोग किया गया है। यूआईडीएआई किसी के साथ बायोमेट्रिक्स साझा नहीं करता है और अपने सभी भागीदारों से अपेक्षा करता है कि वे समान स्तर की सुरक्षा और गोपनीयता बनाए रखें जैसा कि प्राधिकरण करता है।दरअसल, नया आधार कार्ड बनवाने के लिए पैसा नहीं देना होता है। लेकिन, आधार को अपडेट करने जैसे- नाम, पता, जन्म तिथि, ई-मेल आदि में सुधार के लिए आपको चार्ज देना पड़ेगा। डेमोग्राफिक अपडेट (Demographic Update) के लिए 50 रुपये और बायोमेट्रिक अपडेट (Biometric Update) के लिए 100 रुपये (डेमोग्राफिक अपडेट के साथ/बिना) देने पड़ेंगे। 

इसे भी पढ़ें: WhatsApp New Features 2022 in Hindi | व्हाट्सऐप पर आ रहे हैं ये शानदार फीचर | एंड्रॉयड से आईफोन पर होगी चैट ट्रांसफर

Aadhar card देश में अनिवार्य दस्तावेज 

आधार देश में एक अनिवार्य दस्तावेज है। केंद्र सरकार ने तमाम योजनाओं को आधार से लिंक कर दिया है। 54 मंत्रालयों की लगभग 311 केंद्रीय योजनाएं आधार का उपयोग करते हुए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) प्लेटफॉर्म के तहत आती है।किसानों के लिए सरकार की चलाई गई योजना जैसे- पीएम-किसान निधि योजना आधार प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसके तहत लगभग 10 करोड़ किसानों को हर चार महीने के बाद 2000 रुपये ट्रांसफर किए जा रहे हैं। आधार वेरिफिकेशन का मतलब है कि किसी योजना के लाभार्थी की सही पहचान करने के लिए आधार संख्या का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top