Upstox kya hai in hindi | Upstox से पैसे कैसे कमाएं | Upstox में Demat Account कैसे खोलें

Share Market se paise Kaise kamaye | Upstox Free Account open | Share Market Hindi me | Upstox se paise kaise kamaye | Demat Account Kaise Kholein | Share Kaise Kharide | Upstox Kya hai | What is Upstox in Hindi

Upstox se paise kaise kamaye : Upstox एक बहुत ही प्रसिद्ध investment platform है। जिसका इस्तेमाल हमारे देश मे क़रीब 30 लाख से भी ज़्यादा ग्राहक करते है।Upstox से 2022 में पैसे कैसे कमाए इसे लाने का मूल उद्देस्य ही था की कैसे financial investment को और ज़्यादा सहज, fair और affordable किया जा सके। Upstox offer करता है investors और traders को की वो कैसे बहुत ही आसानी से ऑनलाइन invest कर सकें stocks mutual funds, digital gold, derivatives और ETFs में।

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की, Upstox के पीछे कई सारे investors का हाथ है जैसे की Tiger Global। वहीं Upstox पर अभी समय में क़रीब 3 million customers से भी ज़्यादा लोग महजूद हैं।आइए आज हम अपस्टॉक से जुड़ी तमाम जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम बताएंगे।

अपस्टॉक्स क्या है? What is Upstox In Hindi? Upstox se paise kaise kamaye

Upstox se paise kaise kamayeअपस्टॉक्स एक वित्तीय सेवा कंपनी है जिसकी स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी। यह व्यक्तिगत और संस्थागत ग्राहकों को ब्रोकरेज और निवेश सलाहकार सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है।Upstox के अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता में भी कार्यालय हैं।

आपको पता है Upstox के संस्थापक श्री जिग्नेश शाह हैं जो इस कंपनी के सीईओ भी हैं। 2006 में अपनी स्थापना के बाद, यह खुदरा निवेशकों के सभी वर्गों के लिए भारत के अग्रणी वित्तीय सेवा प्रदाताओं में से एक बन गया है। यह वर्तमान में पूरे भारत में 1000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है। आगर आप ने अभी तक Upstox में अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो आप नीचे दी गई जानकारी द्वारा अपना अकाउंट बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: गांव में बिजनेस शुरू करने के 30 बेस्ट आईडिया | Village Business Ideas in Hindi

Upstox से पैसे कमाने के तरीके

आप upstox से इन 4 तरीको से पैसे कमा सकते हैं।

  • शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कर के
  • म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर के
  • डिजिटल गोल्ड में निवेश कर के
  • रेफेरल और पार्टनर स्कीम से

अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए?( Upstox se paise kaise kamaye )

1. Upstox प्लाट्फ़ोर्म पर ट्रेडिंग के ज़रिए पैसे कैसे करें

  • जैसे की आपको ये मालूम है की Upstox एक stock broker है जो की आपकी मदद करता है shares को ख़रीदने में और बेचने में।
  • ऐसे में आप कम क़ीमतों में shares को ख़रीदकर उन्हें ज़्यादा क़ीमतों में बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
  • यह पहला तरीक़ा हैं Upstox से पैसे कमाने का,लेकिन इसके लिए आपके पास स्टॉक मार्केट के विषय में कुछ basic knowledge होना जरूरी है साथ में trading सम्बंधित terms की भी समझ होनी चाहिए।

2. Upstox की Referrals के ज़रिए पैसे कैसे कमाए

  • Upstox  मे आप Referrals से पैसे कमा सकते हैं। इसका मतलब है की, आप Upstox की मदद करेंगे उनके प्लाट्फ़ोर्म पर ज़्यादा से ज़्यादा लोग लाने के लिए, बदले में Upstox आपको कुछ पैसों का भुक्तान करता है।
  • लेकिन उसके लिए आपके पास एक verified Upstox account का होना ज़रूरी होता है। कै
  • आप एक नया Upstox Account खुलवा सकते हैं।
  • एक बार आपके Demat Account की verification और approval हो जाने के बाद, My Account क्लिक करें फिर Refer & earn
  • ऐसा करने में आपके सामने एक नयी विंडो खुलेगी, जहां पर आप अपनी referral link देख सकते हैं।
  • बस आपको उस लिंक को Copy करना है और अपने दोस्तों के साथ उसे share कर देना है।
  • साथ में उन्हें कहना है की वो उसी लिंक के ज़रिए ही Upstox को जोईन करें।

इसे भी पढ़ें: Business Blaster Program 2021 | बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम क्या है, इस प्रोग्राम का मुख्य उदेश्य और इसमें मिलने वाले लाभ

अपस्टॉक्स में मिलने वाले फायदे (Upstox से पैसे कैसे कमाए?)

  • Internet से कोई भी product purchase हो या कही investment करना हो, customers सबसे पहले उस product या plan के बारे में review और rating जरूर देखते है और इसी से वह तय करते है की यहाँ पैसा लगाना सही है या नहीं।
  • यहाँ पर 5 ऐसे कारणों के बारे में बताएं जिसकी वजह से कोई भी Upstox app download और इस्तेमाल कर सकता है।
  • Upstox की बात करे तो यह India सभी online discount brokerage apps में सबसे बेहतर review और rating वाला platform हैं।
  • यहाँ पर 30 हज़ार से अधिक लोगों ने अपने review दिया है और 4.2 star rating मिला है।

Upstox Free Demat Account खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज?

अगर आप भी Upstox पर अपना Free Upstox Demat Account खोलना चाहते है और Refer and Earn करके पैसे कमाना चाहते है इसके लिए आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट कि स्कैन कॉपी होना चाइये उसके बाद आप आसानी से अपने फ़ोन या कंप्यूटर कि मदद से अपना Free Upstox Demat Account Open कर सकते है।

  • आधार कार्ड (Aadhar Card) + मोबाइल नंबर Attach
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • हस्ताक्षर कि स्कैन कॉपी (Signature Scan Copy)
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  • (Address Proof Document)
  • (Income Proof) – नहीं है फिर भी अकाउंट Open हो जायेगा।

Upstox से कहां निवेश कर सकते हैं (Upstox App Benefit In Hindi)

  • आप Upstox से Stocks में निवेश कर सकते हैं।
  • Upstox App की मदद से आप डेली इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते है।
  • अपस्टोक्स एप्प से Mutual Fund में निवेश कर सकते हैं।
  • SIP और Lump Sum के माध्यम से भी आप Upstox से निवेश कर सकते है।
  • डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।
  • Upstox की मदद से IPO में निवेश कर सकते हैं।
  • Upstox एप्प के Refer & Earn प्रोग्राम से कर कमाई कर सकते है।
  • यह सबसे अच्छा फायदा Upstox एप्प से है।

Upstox में Demat Account कैसे खोलें (Upstox Se Demat Account Kaise Khole)

Upstox se paise kaise kamayeDemat Account एक ऐसा अकाउंट होता है जहाँ से आप शेयर का लेन – देन कर सकते हैं। जब भी आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो आप सीधे अपने Saving या Current बैंक अकाउंट से शेयर नहीं खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको Saving Account से एक Attach होकर एक Demat Account खुलवाना होता है।

इसे भी पढ़ें: Instagram से पैसे कैसे कमाए | lnstagram se paise kaise kamaye 2022 | How To Earn Money From Instagram In Hindi

Upstox पर अकाउंट कैसे क्रिएट करें ( How to create account on Upstox )

  • जब आप Upstox को डाउनलोड कर लेंगे तो इसे Open करें और Create Account वाले Option पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Email ID और मोबाइल नंबर को भरने के लिए कहा जाएगा।
  • आप Simply Email ID और मोबाइल नंबर को Enter करें और Send OTP वाले Option पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको Enter करके Sign Up कर लेना है।
  • अब आपको अपने Email को भी Verify करवा लेना है। Email को Verify करवाने के लिए Get OTP पर क्लिक करें और आपके Email ID पर एक OTP आएगा।
  • अव OTP को Enter करके अपना Email ID Verify करवा लीजिये।
  • Demat Account Open करने के लिए आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरुरत होती है बिना इनके आप Demat Account नहीं खोल सकते हैं।
  • Email ID Verify करवा लेने के बाद आपके सामने नीचे Image के अनुरूप एक Window ओपन हो जायेगी आपको Continue वाले Option पर क्लिक करना है और अपना पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि भरकर Next पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया Form खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी कुछ Personal Detail भरनी है जैसे कि –

अपनाgender

Marital Status

वार्षिक इनकम

अपना Trading Experience

अपना Occupation

  • यह सारी Detail भरकर आप Terms And Condition Accept कर लें और Continue पर क्लिक करें।
  • और नयी Window में आपको Congratulation का Massage आएगा।
  • आपको नीचे Yes I Want To Free Stock पर क्लिक करना है।
  • अब आपको नयी Window में अपना Address दिखाई देगा आपको Yes This Details Are Correct पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना Digital Signature करना है और Continue वाले विकल्प पर क्लिक करना है। और फिर एक नयी Window Open हो जाएगी उसमें भी Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  •  अब आपके सामने कैमरा Open हो जाएगा, आप अपनी एक Selfie Capture कर लें और Accept करके Continue वाले Option पर क्लिक करें।
  •  अब जो नया पेज Open होगा उसमें आपको अपनी बैंक Detail भरनी होती है जिसमें आपको निम्न जानकारी भरनी होगी।

अकाउंट होल्डर का नाम

IFSC कोड

बैंक अकाउंट नंबर

और दुबारा बैंक अकाउंट नंबर Enter करना होगा।

अकाउंट टाइप

  • यह सारी Detail भरकर Continue पर क्लिक करें।
  • अकाउंट Open करने के लिए आपको One Time 249 रूपये (अपस्टोक्स शुल्क) Pay करने होते हैं और आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है। अ
  • अगर आप 249 रूपये में अपना Demat अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो अब आपको Continue वाले Option पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Total Amount GST के साथ Show हो जाएगा।
  • आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Proceed वाले Option पर क्लिक करना है।
  • Payment करने के लिए आप UPI, Debit Card,Credit Card, Wallet, Net Banking आदि का इस्तेमाल कर सकते हो।

इसे भी पढ़ें: Google se paise kaise kamaye | जाने गूगल से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके

Upstox पर शेयर कैसे खरीदे

  • इसमें शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको उपस्टेक्स के मोबाइल एप्प पर लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद आपको जो शेयर खरीदना है उसको चुने।
  • यहाँ आपको अब दो विकल्प मिलेंगे Buy और Sell
  •  खरीदने के लिए Buy बटन पर क्लिक करें
  • अब दूसरी स्क्रीन पर आपसे क्वांटिटी पूछी जाएगी यहाँ जितने शेयर खरीदने हो उतनी Quantity दाल दें।
  •  उसके बाद Review और Buy कर लें
  • आपके शेयर Buy हो जाएंगे

Upstox 2022 customer care Number

Upstox के बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप इस नंबर 91-22-6130-9999 पर बात कर सकते है। या फिर आप उन्हे email ID के जरिए http://sales@upstox.com Mail  भेज सकते हैं।

Conclusion:

आज हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Upstox se paise kaise kamaye से जुड़ी तमाम जानकारी दी है आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं।

FAQ:

Q: Upstox की स्थापना कब हुई थी?

Ans: Upstox की स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी।

Q: Upstox से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं?

Ans:

आप upstox से इन 4 तरीको से पैसे कमा सकते हैं।

  • शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कर के
  • म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर के
  • डिजिटल गोल्ड में निवेश कर के
  • रेफेरल और पार्टनर स्कीम से

Q: upstox का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Ans: इसका नंबर 91-22-6130-9999 है।

Q:  Upstox का ईमेल आईडी नंबर क्या है?

Ans: sales@upstox.com Mail

Q: Upstox कंपनी का मुख्यालय कहां है?

Ans: Upstox कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top