नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) दिवाली से ठीक पहले तक 8.5 फीसदी के ब्याज की पहली किस्त PF अकाउंट में जमा कर सकता है। बताया जा रहा है, कि दिवाली से ठीक पहले PF अकाउंट में 31 मार्च 2020 तक के सारे ब्याज का भुगतान हो सकता है।
पिछले महीने ही EPFO ने कहा था, कि दिसंबर तक पूरा भुगतान कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है, कि PF अकाउंट पर 8.15 फ़ीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। ब्याज को दो भागों में बांटा जाएगा। पहले 8.15 फ़ीसदी और फिर 0.35 फ़ीसदी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर दिवाली तक 8.15 फ़ीसदी ब्याज मिल पाएगा।
उसके बाद 0.35 फ़ीसदी का भुगतान दिसंबर माह तक कर दिया जाएगा। श्रम मंत्रालय ने पहले कहा है, कि मार्च में कोरोना वायरस महामारी के कारण यह EPFO की आय बुरी तरह प्रभावित हुई है। कोविड-19 के चलते असाधारण परिस्थितियों के मद्देनजर ब्याज को लेकर केंद्रीय बोर्ड द्वारा समीक्षा की गई, और उसमें केंद्र सरकार ब्याज दर को 8.5 फ़ीसदी रखने की सिफारिश की थी।जिसे मान लिया गया।
श्रम मंत्रालय ने इस बात की भी जानकारी दी थी, कि 8.50 की फ़ीसदी के ब्याज में 8.15 फ़ीसदी कर्ज़ से होने वाली कमाई से आएगा। जबकि 0.35 फ़ीसदी की रकम ETF(एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) के बिक्री के जरिए जमा किया जाएगा। बता दें कि कोरोना काल में लोग PF खाते में पैसा निकाल कर अपनी जरूरत के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसका लाभ लोगों को त्योहारों में भी होगा सरकार ने भी नियमों में ढील देकर खाताधारक को राहत दी थी। अब ब्याज का पैसा आने पर एक बार फिर खाताधारक को बहुत राहत मिलेगी। पैसा आया कि नहीं जानने के लिए करे चेक। आपके पीएफ अकाउंट में पैसा आया या नहीं, इसके लिए आपको मोबाइल नंबर है UAN में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
एस एम एस के जरिए
आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एसएमएस के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर मैसेज करना होगा, और अगर हिंदी में चाहिए तो ENG की जगह तीन लेट HIN लिखे मैसेज आपको हर भाषा में मिल जाएगी।
मिस्ड कॉल से पता लगाना
आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-2290 1406 पर मिस्ड कॉल देखकर EPF बैलेंस जान सकते हैं। मिस्ड कॉल देने के बाद आपके मोबाइल पर EPF का मैसेज आएगा। जिससे आप बैलेंस का पता लगा सकते हैं।
आइए जानते हैं UMANG एप्स से बैलेंस चेक करने का तरीका
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर उमंग एप्स डाउनलोड करें। उसके बाद लॉगइन करना है। एप्स को ओपन करने के बाद EPFO पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद ECS (एम्पलाई सेंट्रिक सर्विसेज) पर क्लिक करें। उसके बाद view पासबुक पर क्लिक करें। अपना UAN और पासवर्ड (OTP) डालें। इसके बाद आपको पीएफ बैलेंस स्क्रीन पर आ जाएगा।