WhatsApp latest Status Feature: वॉट्सएप (WhatsApp) दुनिया की सबसे चर्चित और लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट्स में से एक है। आए दिन वॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए कई सारे अनोखे फीचर्स ऑफर करता ही रहता है। जिन्हें यूजर्स भी काफी पसंद करते हैं। ऐसा ही एक फीचर, वॉट्सएप का स्टेटस फीचर है। व्हाट्सएप स्टेटस से जुड़ी एक जबरदस्त ट्रिक कहमारे पास है जिसकी मदद से आप किसी के भी वॉट्सएप स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं।
वॉट्सएप का स्टेटस फीचर (WhatsApp latest Status Feature)
वॉट्सएप के स्टेटस फीचर से यूजर्स अपने पसंद की फोटोज और वीडियोज को अपने ‘स्टेटस’ पर लगा सकते हैं। यह स्टेटस वो सभी लोग देख सकते हैं जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल हैं और यह स्टेटस केवल 24 घंटों तक ही देखा जा सकता है। इस स्टेटस को सिर्फ देखा जा सकता है और इस पर आप उस इंसान को रिप्लाइ कर सकते हैं, इसे सेव या डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
दूसरे के वॉट्सएप स्टेटस को कैसे करें शेयर
अगर आप किसी और के वॉट्सएप स्टेटस को शेयर करना चाहते हैं तो वॉट्सएप पर ऐसी कोई तकनीक नहीं है। फोटो शेयर करना आसान है क्योंकि आप आराम से इनका स्क्रीनशॉट लेकर किसी को सेंड कर सकते हैं लेकिन अगर किसी के वॉट्सएप स्टेटस पर वीडियो हो, उसे शेयर करना संभव नहीं है। आइए हम आपको एक ऐसी तरकीब के बारे में बताते हैं जिससे आप वॉट्सएप स्टेटस पर पड़ी वीडियो को भी सेव कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: NASA Hubble Telescope : अंतरिक्ष में अचानक एक बार फिर बंद हुई धरती की आंख, हबल टेलिस्कोप के रहस्यमय बीमारी से NASA भी है हैरान
वॉट्सएप स्टेटस के वीडियो को ऐसे करें सेव
- वॉट्सएप स्टेटस पर पड़ी किसी वीडियो को शेयर करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर गूगल फाइल्स नाम के एप को डाउनलोड करें।
- और फिर इस एप को खोलें।
- iOS यूजर्स किसी अन्य फाइल मैनेजर ऐप्लिकैशनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- गूगल फाइल्स एप में बाईं ओर सबसे ऊपर एक मेनू दिखाई देगा।
- उसे खोलकर सेटिंग्स में जाएं और ‘शो हिडन फाइल्स’ के ऑप्शन को ऑन करें।
- इसके बाद अपने डिवाइस के फाइल मैनेजर में जाएं।
- इंटर्नल स्टोरेज के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- वॉट्सएप को सिलेक्ट करें, फिर मीडिया और फिर स्टेटस के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- इस तरह आप जो भी स्टेटस देखेंगे, वो आपके फोल्डर में दिखाई देगा।
- जिसके बाद आप उस वीडियो को फोल्डर से सेव या डाउनलोड करके किसी के भी साथ शेयर कर सकते हैं।
- इस तरह एक एप डाउनलोड करके आप किसी के भी स्टेटस को अपने पास सेव कर सकते हैं।