नई दिल्ली: 5 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) की शुरुआत हो ही गई। पहला मुकाबला मेजबान ओमान और पापुआ न्यू गिनी (Oman vs Papua New Guinea) के बीच खेला गया।
Table of Contents
ICC T20 World Cup 2021 मैच का सबसे इमोशनल मोमेंट
मस्कट (Muscat) के ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड (Oman Cricket Academy Ground) में जब टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज हुआ तो एक बेहद इमोशनल तस्वीर सामने आई जिसे देखकर किसी भी फैंस की आंखों में आंसू आ जाएंगे।
ICC T20 World Cup 2021 राष्ट्रगान के वक्त छलके आंसू
टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में टॉस के बाद जब पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) के राष्ट्रगाण की धुन बजने लगी तब इस टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ काफी भावुक हो गए, उनकी आंखों से खुशी के आंसू झलक पड़े।
इसे भी पढ़ें: Barawafat (Milad-un-Nabi) 2021 | ईद मिलाद उन नबी कब है? मिलाद उन नबी क्यों मनाया जाता है
मुश्किल रहा PNG का सफर
पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) के लिए इस लेवल तक पहुंचना आसान नहीं था, इसके लिए टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। 2 बार बेहद करीब से चूकने के बाद पीएनजी (PNG) ने साल 2019 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जगह पक्की की थी।
2 साल क्रिकेट से दूरी थी
कोरोना वायरस की वजह से पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) मुल्क बेहद मुश्किल हालात से गुजर रहा है। इस देश के कई क्रिकेट प्लेयर्स ने महामारी में अपनों को हमेशा के लिए खो दिया। करीब 2 साल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बाद टीम के सामने अब नया चैलेंज है।
पहले मैच में PNG की हार
पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) को टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के पहले मैच में मेजबान ओमान (Oman) के हाथों 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा। पीएनजी (PNG) को अगला मैच 19 अक्टूबर को स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ खेलना है।