Amazon Great Indian Sale 2021: अमेजॉन पर महासेल के लिए हो जाइए तैयार, यहां जाने 10 बेस्ट फिटनेस ट्रैकर्स के बारे में

Amazon Great Indian Sale 2021: अक्टूबर में बहुत सारे त्‍योहार आते हैं, लेकिन एक और स्‍पेशल फेस्टिवल है जो इस महीने शुरू हो गया है। जी हां, ये फेस्टिवल है। Amazon Great Indian Festival 2021। अमेज़न की ये बड़ी दिवाली-स्‍पेशल सेल 3 अक्टूबर से सभी मेजर प्रोडक्‍ट्स की कैटगरी में कई डील्‍स के साथ शुरू होने वाली है। कंपनी अपने प्राइम मेंबर्स को अर्ली एक्सेस की पेशकश कर रही है। इस अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2021 में आप फेमस मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, Amazon डिवाइस और अन्य प्रोडक्‍ट्स शानदार कीमतों पर खरीद सकते हैं। एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स अपनी खरीदारी पर 10 प्रतिशत की तत्काल छूट का लाभ उठा सकेंगे। Amazon की साल की सबसे बड़ी सेल को आप कैसे ग्रेब कर सकते हैं, आइए जानतेे हैं इसकेेे बारे में

अमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2021 कब से शुरू है?

Amazon Great Indian Sale 2021Amazon Great Indian Festival 2021 की सेल प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए 2 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं यह सेल 3 अक्टूबर से सभी कस्टमर के लिए शुरू हो जाएगी। अक्टूबर में Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 की सेल पिछले साल के फेस्टिव सीजन सेल की तरह ही लगभग एक महीने तक चलेगी।

इसे भी पढ़ें: महात्मा गांधी की जीवनी,जीवन परिचय निबंध | Mahatma Gandhi biography in Hindi

Amazon Great Indian Sale 2021 सेल में इन इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पर मिलने वाली है शानदार डील

Amazon Great Indian Sale 2021जैसा कि हम पहले बता चुके हैं, Amazon की Great Indian Festival 2021 सेल में सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी, Amazon डिवाइस, स्पीकर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर बड़ी संख्या में शानदार डील मिलेगी। बेसिक डिस्‍काउंट के अलावा, Amazon चुनिंदा प्रोडक्‍ट्स पर प्रोडक्‍ट्स एक्‍सचेंज, पैमेंट ऑफ़र और अन्य कैशबैक ऑफ़र के रूप में कई ऑफ़र देगा। अधिकांश ‘स्‍टील’ डील सीमित अवधि के लिए लाइट ऑपर्स के रूप में भी उपलब्ध होंगी।

इस साल के लिए, अमेज़न कुछ प्रमुख आगामी सौदों की पहले ही पेशकश कर चुका है। अक्टूबर में अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 की सेल में मोबाइल फोन और एक्सेसरीज़ के कलेक्‍शन पर ‘सबसे बड़ी बचत’ का दावा किया जा रहा है। अपने टीज़र पेज पर, अमेज़न पहले ही Xiaomi, Samsung, Vivo, Oppo, OnePlus और अन्य स्मार्टफोन्स पर आने वाले कुछ ऑफर्स का खुलासा कर चुका है।

Amazon Great Indian Sale 2021 Apple iPhone मॉडल्स पर आकर्षक छूट

Amazon Great Indian Sale 2021Amazon Apple के iPhone मॉडल पर आकर्षक ऑफर्स भी दे रहा है। प्राइम सब्सक्राइबर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और कम ईएमआई के रूप में 15000 रुपये तक की अतिरिक्त बचत पा सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: HP Police Constable Recruitment 2021: हिमाचल पुलिस मे कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, 12वी पास अभ्यार्थी ऐसे करें आवेदन

इसी तरह, आप अक्टूबर में ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 की सेल के दौरान फेमस लैपटॉप, स्मार्ट होम डिवाइस, वियरेबल, स्पीकर, टैबलेट और अमेज़न डिवाइस पर छूट पा सकते हैं। यदि आप इस त्योहारी सीजन में एक नया मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदना चाह रहे हैं, तो अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 की सेल रियायती कीमत पर आपकी इस इच्‍छा को पूरा कर सकती है।

Amazon Great Indian Sale 2021 10 Best fitness trackers

3 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है अमेजॉन सेल 2021, जिसमें फिटनेस ट्रैकर्स आप 1000 से 15000 तक की रेंज में खरीद पाएंगे। एक नजर डाले उन 10 फिटनेस ट्रैकर्स पर भी जो आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। अमेज़न की सेल में इन फिटनेस ट्रैकर्स को खरीदें

1.Mi Smart Band 5 Fitness Tracker

ये ट्रैकर आपकी फिटनेस एक्टिविटीज का ध्यान तो रखेगा, साथ ही इसकी लुक काफी शानदार है। इसकी खास बात है कि ये वाटर प्रूफ है और इसमें 11 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मूड्स भी मौजूद हैं।

2.Honor Band 6 Fitness Tracker

इस फिटनेस ट्रैकर की बैटरी 14 दिन तक काम करने की क्षमता रखती है। इसमें स्लीप मॉनिटर और स्ट्रेस मॉनिटर भी मौजूद है। साथ ही ये आपको 10 प्रोफेशनल वर्कआउट डायरेक्शन भी देगा।

3. Oppo Smart Band Fitness Tracker

10 Best fitness trackers1.1 इंच अमोल्ड स्क्रीन वाले इस ट्रैकर में स्क्रैच से बचाने वाले ग्लास भी लगा है। इसमें ऑक्सीजन, हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटरिंग के फीचर्स मौजूद हैं।

4. Oneplus Smart Band Fitness Tracker

1.1 इंच अमोल्ड स्क्रीन वाले इस ट्रैकर में Spo2 ट्रैकिंग का फीचर दिया गया है। साथ ही इसमें 13 अलग तरह के एक्सरसाइज मूड भी हैं।

5. Xiaomi MI Smartband Fitness Tracker (Amazon Great Indian Sale 2021)

2 हफ्ते बैटरी लाइफ वाले इस ट्रैकर को चार्ज करना काफी आसान है। इसमें  SpO2 सेंसर और 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम मौजूद है। वाटर प्रूफ वाला ये ट्रैकर आपके स्ट्रेस लेवल को भी ट्रैक करता है।

6. Sonata Gold Smart Fitness Tracker

इस फिटनेस ट्रैकर पर आप फोन के नोटिफिकेशन भी पा सकते हैं। इस टैकर को जरूर खरीदें।

7. Fastrack Reflex 3.0 Fitness Tracker

इस ट्रैकर की खासियत है कि इसकी बैटरी 10 दिनों तक चलती है। ये वाटर प्रूफ है और खास बात है कि इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है।

8. Garmin Vivosmart Fitness Tracker (Amazon Great Indian Sale 2021)

इस फिटनेस ट्रैकर में ब्लड, ऑक्सीजन, हार्ट रेट और एडवांस स्लीप ट्रैकिंग मूड फीचर मौजूद हैं। इसकी खास बात ये है कि ये रात में ब्लड ऑक्सीनज के लेवल को बताने की क्षमता रखता है।

9. Fitbit Charge 4 Fitness Tracker

Amazon Great Indian Sale 2021इस स्टाइलिश फिटनेस ट्रैकर में जीपीएस का फंक्शन भी है। इसके साथ ही इसमें स्लीप मॉनिटर और कैलोरी बर्न मॉनिटर फीचर भी है।

10. Shoptoshop Smart Band Fitness Tracker

Amazon Great Indian Sale 2021इसमें 4 अलग-अलग ऑपरेशन इंटरफेस हैं। आप इसमें डेली एक्टिविटी चेक कर सकते हैं, साथ ही इसमें रिमाइंड कराने का फीचर भी मौजूद है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top