Punit Goenka: ZEE Entertainment Enterprises Limited (ZEEL) और Sony Pictures Networks India के बीच विलय (Merger) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दोनों दिग्गज कंपनियों के एंटरटेनमेंट बोर्ड ने मर्जर का ऐलान किया है। ज़ी एंटरटेनमेंट (ZEEL) के बोर्ड ने मर्जर के लिए सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी है। मर्जर के बाद सोनी सबसे बड़ा स्टेकहोल्डर होगा। Sony ने Zeel के मैनेजमेंट को बनाए रखने पर भरोसा भी जताया है। पुनीत गोयनका (Punit Goenka) मर्जर के ZEEL-Sony Merger बनने वाली नई कंपनी के MD और CEO बने रहेंगे। मर्जर के बाद नई कंपनी भी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होगी।
Table of Contents
ZEEL-Sony Merger के बाद कंपनी करेगी इतने करोड़ का निवेश
ज़ी एंटरटेनमेंट (ZEEL) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (SPNI) के मेगा मर्जर के बाद अब आगे की प्लानिंग शुरू हो चुकी है। ZEEL-Sony मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी में 11,605.94 करोड़ रुपये निवेश करेगी। मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पुनीत गोयनका (Punit Goenka) बने रहेंगे।
इसे भी पढ़ें: Notebook Making Business in Hindi | कॉपी बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें
मर्जर के बाद ज़ी एंटरटेनमेंट के पास 47.07 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी. सोनी पिक्चर्स के पास 52.93 फीसदी हिस्सेदारी होगी। मर्जर कंपनी को भी शेयर बाजार में लिस्ट कराया जाएगा। मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी की प्लानिंग पर पुनीत गोयनका ने बोर्ड सदस्यों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल की।
Punit Goenka: पुनीत गोयनका ने कहा
जी इंटरटेनमेंट कॉन्फ्रेंस कॉल में पुनीत गोयनका ने कहा Sony के साथ महीनों बातचीत के बाद विलय का फैसला किया गया। हालांकि, अभी डील पर कंपिटिशन कमीशन से मंजूरी लेनी होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सोनी के साथ डील पर किसी तरह का खतरा नहीं है। विलय के बाद टॉप मीडिया, एंटरटेनमेंट कंपनी बनेगी।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कब आएगा जनसंख्या नियंत्रण कानून | जनसंख्या नियंत्रण कानून पर CM योगी ने दिया ये जवाब
पुनीत गोयनका ने कहा कि डील के बाद ओपन ऑफर की जरूरत नहीं होगी। ड्यू डिलिजेंस के बाद शेयर स्वैप रेश्यो तय होगा। शेयर होल्डर (Share Holders) के लिए अच्छी कमाई जारी रखेंगे। विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन में सिनर्जी लाई जाएगी। गोयनका के मुताबिक, इस विलय को पूरा होने में 6-8 महीने का वक्त लग सकता है।
वही पुनीत गोयनका के मुताबिक, डील को फाइनलाइज करने के लिए 3/4 शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लगेगी। नॉन कंपीट एग्रीमेंट पर मेजॉरिटी शेयर होल्डर्स की भी मंजूरी लगेगी। मर्जर के बाद स्पोर्ट्स पर फोकस बढ़ाया जाएगा।
SONY का नेटवर्क
- सोनी के पास भारत में 31 चैनल हैं।
- कंपनी का 167 देशों में पहुंच है।
- सोनी के पास देश में 700 mn व्यूअर है।
- सोनी का व्यूअरशिप मार्केट शेयर 9% है।
ZEEL का नेटवर्क
- कंपनी की 190 देशों में पहुंच है।
- 10 भाषा में 100 से ज्यादा चैनल हैं।
- ZEEL के पास 19% व्यूअरशिप शेयर है।
- कंटेंट में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक, 2.6 लाख घंटों से ज्यादा TV कंटेंट, 4800 से ज्यादा फिल्मों के टाइटल, डिजिटल स्पेस में ZEE5 के जरिए बड़ी पकड़ है।
- देश में TV पर देखी जाने वाली 25% फिल्म ZEE के नेटवर्क पर देखी जाती हैं।
SONY और ZEEL के बीच विलय से होगा यह फायदा
Sony के साथ डील के बाद ZEEL को ग्रोथ कैपिटल मिलेगा। एक दूसरे के कंटेंट और डिजिटल प्लेटफार्म का एक्सेस मिलेगा। सोनी को भारत में अपने उपस्थिति बढ़ाने का मौका मिलेगा। Sony को 1.3 बिलियन लोगों की व्यूअरशिप मिलेगी।