Nuvoco Vistas Share price: कमजोर लिस्टिंग के साथ नुवोको विस्टास की शेयर बाजार में एंट्री, लिस्टिंग पर 99 रू का लगा झटका

Nuvoco Vistas Share price: निरमा समूह की कंपनी नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन लिमिटेड के IPO की आज शेयर बाजार में बेहद सुस्त लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर डिस्काउंट के साथ सूचीबद्ध हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर निर्गम मूल्य, 570 रुपये के मुकाबले 99 रुपये यानी 17.37 फीसदी नीचे 471 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 14.91 फीसदी की कमजोरी के साथ 485.00 के स्तर पर हुई है।

Nuvoco Vistas Share price IPO 9 से 11 अगस्त के बीच खुला था

Nuvoco Vistas Share price नुवोको विस्टस कॉरपोरेशन (Nuvoco Vistas Corporation) का IPO 9 से 11 अगस्त के बीच खुला था। यह IPO करीब 2 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल निवेशकों ने इसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई और यह 100 फीसदी भी नहीं भरा था। QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 4.23 गुना और NII के लिए रिजर्व हिस्सा 0.66 गुना भरा था। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड  560 से 570 रुपए तय किया गया था। इश्यू का साइज 5000 करोड़ रुपये का था। इस आईपीओ में 1500 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए, जबकि 3500 करोड का OFS था। एंकर बुक में 40 से अधिक निवेशकों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक और घरेलू निवेशक शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Indian railways latest news: इंडियन रेलवे ने ट्रेन यात्रा को लेकर दी बड़ी चेतावनी, सफर करते वक्त इन गलतियों पर 3 साल की सजा के साथ भारी जुर्माना

कंपनी IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान में करेगी

वहीं कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स को 570 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी बैंड पर लगभग 2.63 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए। आईपीओ में 1500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 3,500 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल में जारी किए गए थे। प्रमोटर नियोगी एंटरप्राइज ने ओएफएस में अपने शेयर बेचे। नुवोको विस्टाज सीमेंट निर्माता कंपनी है और उसकी कुल उत्पादन क्षमता 2.232 करोड़ टन सालाना है। कंपनी के 11 सीमेंट संयंत्रों में पांच एकीकृत इकाइयां, पांच ग्राइंडिंग इकाइयां और एक ब्लेडिंग इकाई शामिल हैं। कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड में से 1350 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज का भुगतान करने में करेगी।

इसे भी पढ़ें: Pradhanmantri Vaya Vandana yojana 2021: पीएम वय वंदना योजना क्या है, ऐसे करें 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन, सरकार ने बढ़ाई अधिकतम 10,000 मासिक पेंशन देने की तिथि

नुवोको विस्टस (Nuvoco Vistas) एक सीमेंट कंपनी है। इसका नाम देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनियों में शामिल है। पिछले 3 साल के नतीजों को देखें तो कंपनी के प्रदर्शन में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कंपनी पर अभी कर्ज भी ज्यादा है। हालांकि सीमेंट सेक्टर का आउटलुक बेहतर है ऐसे में आगे इस शेयर में तेजी आ सकती है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top