Pradhanmantri Vaya Vandana yojana 2021: पीएम वय वंदना योजना क्या है, ऐसे करें 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन, सरकार ने बढ़ाई अधिकतम 10,000 मासिक पेंशन देने की तिथि

Pradhanmantri Vaya Vandana yojana 2021: 60 वर्ष तथा उससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए उनके जीवनयापन का मुख्य जरिया उनकी पेंशन होती है। सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में निवेश करना ऐसे में एक बेहतर विकल्प हो सकता है। ये योजना एक Social Security Scheme तथा पेंशन प्लान है। भारत सरकार की ये योजना LIC द्वारा चलायी जा रही है और इस के तहत वरिष्ठ नागरिको को अपने निवेश पर अच्छा ब्याज भी दिया जा रहा है। आज हम अपने इस आर्टिकल में एलआईसी प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (LIC Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana)  के बारे में सभी जानकरी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता ,दिशानिर्देश इससे जुड़ी तमाम जानकारी देेेनेे जा रहे हैं।

Pradhanmantri Vaya Vandana yojana 2021 की शुरुआत कब हुई

Pradhanmantri Vaya Vandana yojana 2021भारत सरकार द्वारा वय वंदना योजना ( vaya Vandana yojana) की शुरुआत 4 मई 2017 को की गई थी। इसके तहत 60 साल या उससे अधिक वर्ष के व्यक्ति मासिक पेंशन का विकल्प चुनते है तो उन्हें 10 वर्षो तक 8% की दर से ब्याज मिलेगा और अगर वार्षिक पेंशन विकल्प चुनते है तो उन्हें 10 वर्षो के लिए 8.3% की दर से ब्याज मिलेगा। हालांकि कोरोना के चलते इसकी ब्याज दरों में थोड़ी कटौती हुई है लेकिन अन्य फिक्स्ड डिपॉजिट और पेंशन स्कीम के मुकाबले अब भी ये एक बेहतर विकल्प है। 4 मई 2017 को लांच होने के बाद से अब तक एलआईसी ने 58,152 पालिसियाँ बेचकर 2,705 करोड़ रूपए एकत्रित भी कर लिया है।गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) से इस योजना को छूट दी गई है।

Pradhanmantri Vaya Vandana yojana 2021|प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है

यह योजना एक Social Security Scheme तथा पैंशन प्लान है यह योजना भारत सरकार की योजना है लेकिन इसे LIC द्वारा चलायी जा रही है | इस योजना के तहत निवेश करने की अधिकतम सीमा पहले साढ़े सात लाख थी जिसे अब बढ़ा कर 15 लाख रूपये कर दिया गया है। इसके साथ ही इस  PMVVY Scheme 2021 के तहत इस योजना का फायदा यह भी है कि 10 साल बाद अगर आप किसी अन्य वस्तु में पैसा लगाना चाहते हैं तो आप फ्री हैं। इस योजना की अवधि समाप्त हो चुकी थी, लेकिन सरकार ने इसे बढ़ाकर 31 मार्च 2023 तक कर दिया है।

यानी अगर आप 31 मार्च 2023 तक निवेश करते हैं, तो इस योजना का लाभ अगले 10 के लिए आसानी से ले सकते हैं। मूल राशि पर कोई खतरा नहीं रहता है यह आपके खाते में शेष रहती है। इस योजना में सुरक्षित इस निवेश पर इनकम टैक्स में छूट भी दी जाती है। हालांकि, प्राप्त रिटर्न छूट के दायरे से बाहर है।

Highlights of LIC Pradhanmantri Vaya Vandana yojana

  • योजना का नाम-  प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
  • किस ने लांच किया- भारतीय जीवन बीमा निगम
  • लाभार्थी-  भारतीय नागरिक
  • उद्देश-  प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना
  • साल-   2021
  • आधिकारिक वेबसाइट-
  • इसमें निवेश किया जा सकता है- 31 मार्च 2023 तक

Pradhanmantri Vaya Vandana yojana tax benefits

Pradhanmantri Vaya Vandana yojana 2021प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के लाभ (PM Vaya Vandana Yojana Benefits) इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक अपने निवेश की हुई रकम पर अच्छा ब्याज पेंशन के रूप में प्राप्त कर सकता है। इस योजना के अन्तर्गत यदि व्यक्ति 12000 पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें 1,56,658 रुपए निवेश करने होंगे और 1000 रुपए हर महीने प्राप्त करने के लिए 1,62,162 रुपए जमा करने होंगे। यदि कोई व्यक्ति जरूरत पड़ने पर ऋण लेना चाहे तो इस योजना के तहत उसे ऋण भी दिया जा सकता है ।

आवेदक निवेश करते समय इस बात का चयन कर सकता है कि उसे पेंशन हर महीने, तीन महीने बाद, छ महीने बाद या एक साल बाद लेनी है। यदि महीने बाद लेंगा तो 1000 रुपए, तीन महीने बाद 3000 रुपए, छ: महीने बाद 6000 और एक साल के बाद लेना चाहे तो इकठे 12000 रुपए पेंशन के रूप में मिलेंगे ।

Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana Interest Rate 2021

पेंशन का विकल्प       तय बयाज दर

  1. मासिक           7.40%
  2. तिमाही            7.45%
  3. छमाही             7.52%
  4. वार्षिक             7.60%   
  • यदि कोई नागरिक किसी कारण से इस योजना को नहीं चला पा रहा है तो तय समय से पहले वह अपनी रकम वापिस ले सकता है।
  • अगर किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य सम्बंधी समस्या है तो इलाज के लिए उसे जमा राशि का 98%, वापिस मिल सकता है।
  • इसयोजना से एक और लाभ व्यक्ति प्राप्त कर सकता है अगर वह ऋण लेना चाहे तो जमा की हुई रकम का 75% तक कर्ज ले सकता है ।
  • यदि कोई नागरिक इस योजना से जुड़ने के बाद इसकी शर्तों और नियमों से संतुष्ट नहीं है तो आवेदक 15 दिन के भीतर इसे छोड़ सकता है
  • लेकिन यहाँ यह बात ध्यान देने योग्य है कि पॉलिसी उसने ऑफलाइन खरीदी हो । इसके अलावा यदि उसने ऑनलाइन निवेश किया है तो यह 30 दिन के भीतर वापिस किया जा सकता है ।

Pradhanmantri Vaya Vandana yojana 2021 documents|वय वंदना योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आयु प्रमाण-पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • बैंक खाता पास बुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की पात्रता

  • आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • वही आवेदक की न्यूनतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • अधिकतम आयु की इस योजना के अंतर्गत कोई सीमा नहीं है।
  • इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी की अवधि 10 साल है।

Vaya Vandana Yojana New Update

यह पालिसी योजना 10 वर्षो के लिए है। इस योजना के तहत 31 मार्च 2021 तक बेची गई पॉलिसी के लिए 7.40 प्रतिशत सालाना की दर से सुनिश्चित भुगतान किया जाएगा। Vaya Vandana Yojana के तहत खरीदी के समय पेंशनर मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना पेंशन का चयन कर सकता है। इस योजना के अंतर्गत आप हर महीने अधिकतम लगभग 9,250 रुपये की पेंशन ले सकते हैं | हर तिमाही पर 27,750 रुपये, हर छमाही 55,500 रुपये और हर साल 1,11,000 रुपये की पेंशन हासिल कर सकते हैं | इस योजना की अवधि बढ़ाने के साथ ही सरकार ने इसमें मुख्‍य संशोधन किये है। वय वंदना योजना  के तहत हर महीने एक हजार रुपए की न्‍यूनतम पेंशन (वार्षिक) के लिए जो राशि प्रदान की जाती है, उसमें 1 लाख 62 हजार 162 रुपए तक के न्‍यूनतम निवेश के नियम में संशोधन किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Onam 2021 date: ओणम कब है और क्यों मनाया जाता है यह त्योहार, जानिए इससे जुड़ी अहम बातें

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना फॉर्म 2021 |PMVVY online Registration

पीएम वय वंदना योजना 2021 के लिए कैसे करे आवेदन ?

जो व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है इस तरह फॉर्म भर कर इस योजना का लाभ उठाये |

  • सर्वप्रथम आवेदक को LIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन  दिखाई देगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इसके पश्चात् आपको फॉर्म में मांगी गयी तमाम  जानकारी जैसे नाम पता ,आधार नंबर आदि भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात् आपकोअपने सभी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा
  • और फिर आखिर में सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

PMVVY Scheme 2021 ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन 

  • सर्वप्रथम आवेदक को अपने निकटतम एलआईसी शाखा से संपर्क करना होगा।
  • इसके बाद शाखा में जाकर वहां के अधिकारी को अपने सभी दस्तावेज़ों को देना होगा और अपनी सभी जानकारी देनी होगी।
  • एलआईसी एजेंट आपका इस योजन के अंतर्गत आवेदन कर देगा।
  • आवेदन का सत्यापन होने के बाद एलआईसी एजेंट इस योजना की आपकी पॉलिसी को शुरू कर देगा।

वय वंदना योजना 2021 से जुड़ी कुछ अहम जानकारी

  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2021 के माध्यम से देश के वरिष्ठ नागरिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन प्रदान की जाती है। यह पेंशन प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को प्रीमियम की राशि का भुगतान करना होता है।
  • इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी टर्म 10 वर्ष है।
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत प्रीमियम राशि का भुगतान पेंशन के मोड के आधार पर किया जाएगा।
  • पेंशनर इस योजना के अंतर्गत मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक तथा वार्षिक पेमेंट कर सकता है।
  • यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन का खरीद मूल्य कानूनी उत्तराधिकारी को प्रदान किया जाता है।
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना बिना किसी चिकित्सा परीक्षण के खरीदी जा सकती है तथा इस योजना के अंतर्गत समय से पहले बाहर निकलने की अनुमति कुछ विशेष परिस्थितियों में प्रदान की जाती है।
  • समय से पहले लाभार्थी इस योजना से बाहर निकलता है तो उसे खरीद मूल्य का 9% प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना को खरीदने के 3 साल के बाद लाभार्थी ऋण भी प्राप्त कर सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत ऋण खरीद मूल्य का 75% प्राप्त किया जा सकता है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top