Devyani International limited share price: क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन की ऑपरेटर देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International share price today) का शेयर बाजार में आगाज धमाकेदार रहा है। देवयानी शेयर प्राइस(devyani share price) के शेयर 56% premium पर लिस्ट हुए हैं। BSE पर ये 141 रुपए पर लिस्ट हुए। कंपनी का इश्यू प्राइस 90 रुपए था। जबकि NSE पर इसकी लिस्टिंग 56 फीसदी प्रीमियम के साथ 140.90 रुपए पर हुई है। बाजार के एक्सपर्ट्स का अनुमान था कि कंपनी की लिस्टिंग 50 फीसदी के आसपास हो सकती है।Devyani International Listing भारत में KFC, Pizza Hut और Costa coffee की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनी है। अब सवाल उठता है कि लिस्टिंग पर ही निवेशकों को बंपर रिटर्न देने वाले इस शेयर को लेकर क्या करना चाहिए। इसमें मुनाफा वसूली करनी चाहिए या लंबी अवधि के लिए होल्ड रखना चाहिए। Devyani International IPO price से जुड़ी तमााम जानकारी।
Devyani International limited share price
लिस्टिंग से पहले Devyani International ने अपने मौजूदा पार्टनर कोस्टाकॉफी के साथ रिवाइज्ड डेवलपमेंट एग्रीमेंट किया है। यह डील 14 अगस्त को हुई थी। इस एग्रीमेंट के तहत Devyani International को देशभर में चरणबद्ध तरीके से कोस्टा कॉफी के स्टोर शुरू करने का अधिकार भी मिला है। इस एग्रीमेंट में अभी 5 साल के लिए डेवलपमेंट राइट मिला है, जिसे समय-समय पर बढ़ाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Subhadra kumari chauhan: सुभद्रा कुमारी चौहान कौन थीं, जिसे Google ने अपना Doodle समर्पित किया
कंपनी ने 1828 करोड़ रुपए क IPO जारी किया था। इसमें से 440 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी हुआ था। जबकि 1398 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे गए हैं।
Devyani International IPO price पर निवेशकों का शानदार रिस्पांस
देवयानी इंटरनेशनल को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। यह IPO ओवरआल 117 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को करीब 39 गुना बोली मिली थी। नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 213 गुना और क्वालिइड इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को करीब 95 गुना बोलियां मिली थीं। वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से भी 4.70 गुना सब्सक्राइब हुआ।
इसे भी पढ़ें: Indian railway latest news: IRCTC ने महिलाओं को दिया रक्षाबंधन का शानदार तोहफा, आज से यह ऑफर शुरू यहां देखें पूरी जानकारी
देवयानी इंटरनेशनल ने IPO के लिए प्राइस बैंड 86-90 रुपये प्रति शेयर तय किया था। आईपीओ में लॉट साइज 165 शेयरों का था। IPO में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स के लिए रिजर्व, 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था। कर्मचारियों के लिए भी 5.50 लाख शेयर रिजर्व रखे गए थे।
इस फंड का इस्तेमाल कर्ज कम करने में होगा
देवयानी इंटरनेशनल इस IPO के जरिए जुटाए जानी वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज कम करने में करेगी। देवयानी इंटरनेशनल के रेवेन्यू का सबसे बड़ा हिस्सा KFC and Pizza Hut stores से आता है। 2019 में इसके रेवेन्यू में इनकी हिस्सेदारी 76.08 फीसदी थी। 2020 में बढ़कर यह हिस्सेदारी 77.49 और 2021 में 92.28 फीसदी हो गई। कंपनी के 155 शहरों में 655 स्टोर हैं। पिछले छह महीनों में कंपनी ने पूरे देश में 109 स्टोर खोले हैं। कंपनी आगे भी अपना विस्तार करेगी।