DU Admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, छात्रों को मिल रहा है नए कोर्सेज के साथ ये सारी सुविधाएं

कोरोना की दूसरी लहर के बाद आज 26 जुलाई 2021 से दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन, एमफिल और PhD कोर्स में एडमिशन (DU Admission 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। जो उम्मीदवार पीजी, एमफिल और पीएचडी में एडमिशन लेना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट- http://du.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (डीयूईटी) आधारित कोर्सेस के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं, अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन (DU Admission 2021) के लिए डीयू यूजी एडमिशन 2021 प्रक्रिया अगले सप्ताह 2 अगस्त से शुरू की जानी है।

DU Admission 2021 अंतिम तिथि

DU Admission 2021दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी (PC Joshi) ने घोषणा की है कि दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) 2 अगस्त को अपने कॉलेजों में ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में 65,000 सीटों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शरू करेगा। इसके बाद पहली कटऑफ लिस्ट (DU First Cut off List)  7 से 10 सितंबर के बीच जारी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 20,000 पोस्ट ग्रेजुएट (PG) सीटों और दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (डीयूईटी) पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया (DU Admission 2021) 26 जुलाई से शुरू हो गई है। पीजी कार्यक्रमों के पंजीकरण (DU Admission 2021) की अंतिम तिथि 21 अगस्त और यूजी कार्यक्रमों के लिए 31 अगस्त है।

इसे भी पढ़ें: SEBA result 2021: असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक पर चेक करें

ऐडमिशन में मिलेगी ये सुविधा

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए, इस साल स्टूडेंस्ट की सुविधा के लिए पिछले वर्ष की तरह एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया बरकार रखने का फैसला किया है। इसके अलावा, डीयू ने यह भी फैसला लिया है कि इस साल मेरिट-आधारित और एंट्रेंस बेस्ड एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस में कोई बदलाव नहीं होगा।

DU Admission 2021 आवेदन प्रक्रिया

पिछले साल की तरह इस वर्ष भी अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए केन्द्रीकरण सिस्टम रहेगा। एक ही आवेदन से सभी कालेजों और विभागों के फॉर्म भरे जा सकेंगें। वहीँ पोस्ट-ग्रेजुएट एडमिशन में एक से ज्यादा कोर्स के लिए अप्लाई करने पर फॉर्म एक ही रहेगा, लेकिन नामांकन शुल्क अलग-अलग लगेगा। यूनिवर्सिटी का कहना है की इस वर्ष वह एडमिशन प्रक्रिया को सरल बनाना चाहता है। जिससे छात्र नामांकन से लेकर फीस भरने तक सभी प्रक्रिया घर बैठे आसानी से पूरी कर सकें।

इसे भी पढ़ें: OBC reservation in NEET 2021: मेडिकल कोर्सेज में OBC को 27% और EWS को 10% रिजर्वेशन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा फैसला

हर कॉलेज कुल सीटों की 5 प्रतिशत सीट, स्पोर्ट्स कोटा और एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज के आधार पर भर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने NET क्वालीफाई नहीं किया है, उन्हें भी पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए DUET परीक्षा देनी होगी। मेरिट और प्रवेश परीक्षा आधारित एडमिशन के नामांकन शुल्क में कोई बदलाव नहीं होगा।

इन नए कोर्सेज को किया गया शामिल

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने साल 2021-22 के लिए एंट्रेंस एग्जाम आधारित कोर्सेस में बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ ऑक्यपेशनल थेरेपी, बैचलर ऑफ प्रोस्थेटिक्स एण्ड ऑर्थोटिक्स और मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी को भी शामिल किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top