Tokyo Olympic Games 2021: मिक्स्ड डबल में शनिवार सुबह मिली हार के बाद निराश हुए नारायणा वासियों के लिए दोपहर तक खुशखबरी आ गई। टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा के टोक्यो ओलिंपिक खेलों के एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश करते ही लोगों के चेहरे पर खुशी झलकने लगी। लोगों ने कहा कि सुबह मिक्स्ड डबल्स में हार का सामना करने के बाद जिस हौसले व सकारात्मकता का मनिका ने एकल वर्ग में परिचय दिया वह सराहनीय है।
उधर, मनिका की मां सुषमा बत्रा ने बताया कि मेरी ईश्वर से यही मनोकामना है कि मनिका भारत के लिए स्वर्ण पदक लेकर लौटे। मेरी बेटी मानसिक रूप से काफी मजबूत है। जीत व हार के बीच सामंजस्य बिठाना वह भलीभांति जानती है। ओलिंपिक में उसका शामिल होना ही हमारे लिए गौरव की बात है। मुझे पूर्ण यकीन है कि मनिका का सफर देश के लिए खुशखबरी लाएगा।
मनिका ने शनिवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में ब्रिटेन की तिन-तिन हो को 4-0 से हराया। यह मैच कुल 30 मिनट चला। मनिका ने 11-7, 11-10, 11-10, 11-9 से शानदार जीत हासिल की। खास बात यह है कि मनिका ने मिश्रित इवेंट में हार की निराशा से उबरते हुए यह जीत हासिल की है। वहीं अगले दौर में मनिका का सामना यूक्रेन की 20वीं सीड मार्गरेटा पेसोत्सका से होगा।
अचंता कमल के साथ खेलते हुए मनिका शनिवार को ही मिश्रित युगल मुकाबलों के अंतिम-16 राउंड में हार गई थीं। यह ओलंपिक के इस इवेंट में बत्रा और कमल का पहला ही मैच था। इन दोनों को ताइवान के लिन यू जू और चेंग चिंग की जोड़ी ने 4-0 से हराया। ताइवान की जोड़ीदारों ने यह मैच 11-8, 11-6, 11-5, 11-4 से जीता। यह मैच 27 मिनट तक चला था।
इसे भी पढ़ें: Smriti Mandhana Birthday: वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर मना रही है अपना 25वां जन्मदिन, जाने उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
Tokyo Olympic Games 2021 टोक्यो ओलंपिक के पहले ही दिन मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर
टोक्यो ओलंपिक के पहले ही दिन भारत मेडल लिस्ट में अपना खाता खोलने में कामयाब हो गया है। मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में महिला 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत का पांचवां सिल्वर मेडल है। मीराबाई चानू दूसरी महिला वेटलिफ्टर हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीता है। टोक्यो ओलंपिक में चीन की जजिहू को वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम इवेंट में गोल्ड मेडल मिला है।
इसे भी पढ़ें: Indian Olympic players list 2021: टोक्यो ओलंपिक में 119 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, जानिए सभी के नाम
मीराबाई चानू के मेडल जीतते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। मीराबाई चानू ने अपनी सफलता से पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। मीराबाई चानू की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।