Maharashtra Rains latest update: महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मुंबई, सांगली, अकोला आदि के कई इलाके बारिश की वजह से जलमग्न हो गए हैं।इसके साथ ही कई नदियां भी उफान पर हैं। अमरावती की सबसे बड़ी सिपना नदी में उफान आ गया, जिसकी वजह से पुल के ऊपर पानी वहने लगा। पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। महाराष्ट्र के इन जिलों में पड़ने वाले कई गांवों का बाढ़ की वजह से बाहरी दुनिया से संपर्क टूट गया है। लोगों के घरों में पानी भर गया है।महाराष्ट्र में बाढ़ के हालात के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में हो रही भारी बारिश के चलते सभी अधिकारियों को अगले 3 दिनों तक सतर्क रहने का आदेश दिया है। दरअसल मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिन तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। खास तौर पर कोंकण इलाके में मौसम विभाग में रेड अलर्ट जारी किया है।
इसे भी पढ़ें: UPPSC Staff Nurse Recruitment 2021: UPPSC ने स्टाफ नर्स के 3012 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें अप्लाई
पीएम मोदी ने ट्वीट कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति पर चर्चा कर हालात को सुधारने के लिए केंद्र से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मैं सभी की सुरक्षा और सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं।” वहीं, राज्य में प्रशासन की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। वायुसेना-नौसेना के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीमों को भी बचाव कार्य के लिए उतारा गया है। आइए जानते हैं इन जिलों केे हालात।
Maharashtra Rains latest update सिंधुदुर्ग मे तबाही
कोंकण के रत्नागिरी जिले के बाद दूसरे जिले सिंधुदुर्ग में भी बरसात ने काफी तबाही मचाई है। आलम यह है कि बारिश की वजह से कई गांवों का संपर्क टूट चुका है। सिंधुदुर्ग जिले की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बीती रात हुई भारी बरसात की वजह से सुबह से ही कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। वहीं कई रास्ते एहतियातन बंद कर दिए गए हैं। जिले के कई रास्तों पर खतरे का बोर्ड लगा दिया गया है जबकि कई रास्ते टूट गए हैं और चट्टानें भी खिसक रही हैं।
सांगली जिले में मूसलाधार बारिश
वही सांगली जिले में मुसलाधार बारिश की वजह से चांदोली बांध पानी से लबालब हो गया है। चांदोली बांध के दरवाजे खोले गए और 4 हजार 883 क्युसेक्स पानी छोड़ा गया।सुबह आठ से दोपहर 4 बजे तक 75 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई है। नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से कई जगह जाम लग गया है।
नागपुर में आज दोपहर से मुसलाधार बारिश हो रही है। शहर के नरेंद्र नगर पुल के नीचे पानी भरने की वजह से छत्रपति नगर जाने वाला मार्ग बंद हो गया। जिससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें: Ola Electric Scooter ने मचाया धमाल, 24 घंटे में हुई 1 लाख बुकिंग, जानिए इसकी खासियत और कीमत
वही अकोला मे देर शाम बादल फटने जैसी बारिश हुई, जिसके बाद अकोला शहर के बीचों-बीच से बहने वाली मोरना नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इस वजह से नदी किनारे बने 50 से 60 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया। हालांकि लोगों को वक्त रहते ही बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया। इसमें लगभग 10 से 15 गांव इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
भारी बारिश ने महाराष्ट्र के कई शहरों को जलमग्न कर दिया है। आलम यह है कि इन शहरों में घुटनों और कमर तक पानी भर चुका है। कई शहरों में नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग ने भी राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र के बीड, नांदेड़, लातूर, परभणी, जालना, हिंगोली, पुणे, सतारा, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी जैसे शहरों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।