UPPSC Staff Nurse Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। कमीशन ने स्टाफ नर्स के 3012 से पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आपने नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर लिया है, तो आप यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर स्टाफ नर्स के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 16 जुलाई 2021 से शुरू हो चुकी है और यह 12 अगस्त 2021 तक चलेगी।
Table of Contents
UPPSC Staff Nurse Recruitment 2021 पदों की संख्या
3012
पद | संख्या |
स्टाफ नर्स (पुरुष) | 341 |
स्टाफ नर्स (महिला) | 2671 |
शैक्षणिक योग्यता
स्टाफ नर्स के ग्रेड 2 के इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास साइंस स्ट्रीम से इंटरमीडिएट और नर्सिंग में तीन साल का डिप्लोमा या बैचलर डिग्री होनी चाहिए। योग्यता के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।
आयु सीमा
स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को यूपीपीएससी के नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
UPPSC Staff Nurse Recruitment 2021 ऐसे करें आवेदन
यूपीपीएससी की ओर से जारी इस वैकेंसी (UPPSC Staff Nurse Recruitment 2021) में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाएं। वेबसाइट की होम पेज पर पर जाएं। यहां बाएं ओर दिए “स्टाफ नर्स परीक्षा” की लिंक पर क्लिक करें। अब Apply पर क्लिक करें। यहां मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर ले। प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट जरूर ले लें।
UPPSC Staff Nurse Recruitment 2021 एप्लीकेशन फीस
इस वैकेंसी के तहत जनरल, ओबीसी और आर्थिक रुप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 125 रुपए तय की गई है। वही एससी एसटी उम्मीदवारों को 65 रुपए और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपए एप्लीकेशन फीस के तौर पर जमा करने होंगे। फीस का भुगतान एसबीआई ई चालान के माध्यम से कर सकते हैं।
जरूरी तारीख
- आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 जुलाई
- आवेदन की आखिरी तारीख- 12 अगस्त
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए आवेदन करने कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, पसर्नल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को हर महीने 9300 रुपए से लेकर 34,800 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।