ITBP Constable Recruitment 2021: भारत सीमा पुलिस बल ने कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए सुनहरा मौका इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसमे जल्द आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में स्पोर्ट्स कोटा के तहत परमानेंट किए जाने की संभावना के आधार पर ग्रुप ‘सी’ में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के नॉन गजेटेड और नॉन मिनिस्ट्रियल पदों के लिए 65 वैकेंसी को भरा जाएगा।
इसे भी पढ़ें: प्लास्टिक के बोतल की जगह अव पेपर बैग में मिलेगा पानी, कारपोरेट सेक्टर की नौकरी छोड़ दो युवक ने कि इसकी शुरुआत
Table of Contents
ITBP Constable Recruitment 2021 महत्वपूर्ण तिथि
- इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू होगी।
- आवेदन करने की लास्ट डेट 2 सितंबर 2021 है।
ITBP Constable Recruitment 2021आयु सीमा
- उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- उम्मीदवारों की आयु प्रमाण के रूप में केवल मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट ही स्वीकार किया जाएगा।
- इसके अलावा उम्मीदवारों को आईटीबीपी द्वारा निर्धारित फिजिकल मापदंडों और खेलों से सम्बन्धित स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन प्राप्त किया होना चाहिए।
इन पदों पर होगी भर्ती
- इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 65 जीडी कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती की जाएगी।
- इनमें कुश्ती, कराटे, वुशु, ताइक्वांडो, जूडो, स्की, बॉक्सिंग, तीरंदाजी और कबड्डी के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं।
- जबकि आइस हॉकी और जिम्नास्टिक के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- नियुक्ति पर, उम्मीदवार आईटीबीपीएफ अधिनियम, 1992 और आईटीबीपीएफ नियम, 1994 द्वारा शासित होंगे।
शैक्षणिक योग्यता
- अभ्यर्थी को मैट्रिक (Class 10) या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: महिलाओं को एक से अधिक पति रखने का प्रस्ताव हुआ पेश, विपक्ष कर रही है जमकर विरोध
ITBP Constable Recruitment 2021 चयन प्रक्रिया
- इसमें डॉक्यूमेंटेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और चिकित्सा परीक्षा शामिल होगी।
- सभी श्रेणी यानी यूआर / एससी / एसटी / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 08 होंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट http://recruitment.itbpolice.nic.inपर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध ITBP Constable Recruitment 2021 लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद कैंडिडेट्स के सामने एक नया पेज खुलेगा।
- जहां उम्मीदवारों को खुद को पंजीकृत करना होगा या लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
- आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी भरे।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार का आवेदन जमा हो जाएगा।
- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
आवेदन शुल्क
स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल (GD) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणी से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।