प्रधानमंत्री आज करेंगे कैबिनेट की बैठक, कोरोना और मंत्रीमंडल विस्तार समेत कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

प्रधानमंत्री आज करेंगे कैबिनेट की बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक करने जा रहे हैं। एनडीए सरकार के दो साल पूरे होने के बाद यह मंत्रिपरिषद की पहली बैठक है, जिसमें कोरोना काल से लेकर विभिन्न मुद्दों पर सभी मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा भी हो सकती है। संसद के आगामी मॉनसून सत्र और मंत्रिपरिषद के विस्तार व फेरबदल की संभावनाओं को देखते हुए भी यह बैठक अहम मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री आज करेंगे कैबिनेट की बैठक

आम तौर पर प्रधानमंत्री महीने के आखिर में मंत्रिमंडल की बैठक करते रहे हैं, लेकिन कोरोना काल में यह क्रम टूटा है। बीते एक महीने से प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर लंबी बैठकों में कई मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा भी की थी। इनमें कई मंत्रालयों ने अपने प्रस्तुतीकरण भी दिए थे। इन बैठको में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी मौजूद रहे थे।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं को एक से अधिक पति रखने का प्रस्ताव हुआ पेश, विपक्ष कर रही है जमकर विरोध

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

सूत्रों ने बताया कि यह बैठक बुधवार शाम 4 वजे  डिजिटल तरीके से होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, नागर विमानन मंत्रालय और दूरसंचार मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा की जा सकती है। इसमें कोविड-19 संबंधी हालात पर विस्तृत चर्चा भी हो सकती है। इसके साथ ही वैक्सीन को लेकर अब तक क्या प्रगति हुई है और आगे सभी को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जा सके इसके लिए क्या रोडमैप है, इससे मंत्रियों को अवगत कराया जाएगा। आने वाले महीने में उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यो में विधानसभा चुनाव भी होने हैं ऐसे में केंद्र सरकार अपने कामकाज को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

प्रधानमंत्री आज करेंगे कैबिनेट की बैठक सूत्रों के मुताबिक

आमतौर पर मंत्रियों के कामों की समीक्षा कैबिनेट में फेरबदल से पहले की जाती है। सूत्रों के मुताबिक, आज की बैठक का यह सबसे बड़ा मुद्दा हो सकता है।उम्मीद की जा रही है कि यह काम 19 जुलाई से शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र से पहले किया जा सकता है। फिलहाल पीएम मोदी के मंत्रिमंडल की संख्या 60 है और यह बढ़कर 79 तक हो सकती है।पीएम ने चुनावी राज्यों उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top