पुणे केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग: महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित एक रसायन संयंत्र में सोमवार को भीषण आग लग गई। हादसे में 18 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। इनमें 15 महिलाएं व 3 पुरुष हैं। अग्नि शमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। संयंत्र में कुल 37 कर्मचारी कार्यरत थे। उनमें से 20 को बचा लिया गया। पीएम मोदी ने घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताते हुए आश्रितों को सहायता राशि की घोषणा की है।
पुणे केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग अधिकारियों ने दी जानकारी
अधिकारियों ने बताया कि यह संयंत्र पुणे के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। पुणे मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट प्राधिकरण पीएमआरडीए के अधीन कार्यरत अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आठ दमकलों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। अग्निशमन दल ने 18 श्रमिकों के शव खोज लिए हैं।
इसे भी पढ़ें: jio का सबसे सस्ता प्लान, 40 रु से कम में पाएं डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य बहुत कुछ
एसबीएस एक्वा कंपनी में लगी आग
पुणे के एसवीएस एक्वा कंपनी में लगी आग का अभी तक कोई स्पष्ट कारण नहीं पता चल पाया है। हालांकि पुणे के चीफ फायर ऑफिसर ने कहा है कि प्लास्टिक पैकिंग के दौरान यह आग लगी। आग लगने की वजह से काफी बड़ी मात्रा में धुआं उठने के कारण अंदर काम कर रही कई महिला कर्मचारी बाहर नहीं निकल सकी।
जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिनव देशमुख ने बताया कि आग एसवीएस एक्वा टेक्नोलॉजीज के संयंत्र में लगी, जिसमें क्लोरीन डायऑक्साइड का उत्पादन होता है। यह हवा, पानी व सतह को साफ करने में काम आता है। यह संयंत्र पुणे शहर के पास मुलशी तहसील के पीरागुंट इलाके में स्थित है।
पुणे केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग प्रधानमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है, उन्होंने ट्वीट कर कहा, “महाराष्ट्र में पुणे की एक फैक्ट्री में आग लगने से लोगों की मौत हुई है, जिससे दुखी हूं। दुख में डूबे परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।”पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम राहत कोष से मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की।