छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान सागर राणा की हत्या मामले में फरार चल रहे ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के ही मुंडका इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। सुशील के साथ ही उनके साथी अजय को भी गिरफ्तार (Sushil Kumar arrested) किया गया है। यह दोनों 4 मई को देर रात हुई घटना के बाद से फरार चल रहे थे। सुशील पर पुलिस ने एक लाख रुपए और अजय पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
यह पूरा मामला दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट को खाली करने को लेकर शुरू हुआ था जिसकी प्राथमिकी में पहलवान सुशील कुमार का नाम भी शामिल था। इसी के बाद चार मई की देर रात छत्रसाल स्टेडियम में कुछ पहलवानों के बीच कहासुनी हुई जो झगड़े में बदल गया और इस घटना में 23 वर्षीय पहलवान सागर धनखड़ की मौत हो गई। स्टेडियम में सागर और उनके दो दोस्तों पर अन्य पहलवानों ने कथित रूप से हमला कर दिया था। हमला करने वालों में सुशील कुमार और उनके साथी भी शामिल थे।
Sushil Kumar arrested क्या है पूरा मामला?
बताया गया कि मॉडल टाउन वाले फ्लैट को खाली कराने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया था। जांच के दौरान घटना की सीसीटीवी फुटेज भी बरामद की हुई थी। फुटेज में सुशील 20-25 पहलवानों और असौदा गिरोह के बदमाशों के साथ सागर धनखड़ और दो अन्य को पीटता दिखा था। सभी लोग सागर को लात-घूंसों, डंडों, बैट व हॉकी से मारते दिख रहे थे। फुटेज में सुशील सागर व दो अन्य पीड़ितों पर हॉकी चलाता भी दिखा था।
फॉरेंसिक जांच में सूत्रों का कहना है कि यह वीडियो भी सही पाया गया था। अब पुलिस सुशील से पूछताछ कर यह पता लगाएगी कि आखिरकार वह फरारा के दौरान कहां-कहां, किस-किस शहर में रुका। वो कौन-कौन लोग थे, जिन्होंने उसकी मदद की। इतना ही नहीं आखिरकार 4 और 5 मई की रात को किस बात पर झगड़ा हुआ और कौन-कौन लोग झगड़े में सुशील कुमार के साथ में शामिल थे।
इसे भी पढ़ें: तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर बीए राजू का दिल का दौरा पड़ने से निधन, टॉलीवुड इंडस्ट्री ने दुख जताया
पुलिस ने दिल्ली के अलावा पंजाब, यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा में भी ताबड़तोड़ दबिश दी। दिल्ली में कई ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा लेकिन सुशील का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस को सबसे पहले सुशील के उत्तराखंड जाने की जानकारी मिली थी। उसके बाद से पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए पांच राज्यों में दबिश दे रही थी। शनिवार को भी सूचना आ रही थी कि दिल्ली पुलिस ने सुशील को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी की बात से इनकार कर दिया था। वहीं रविवार सुबह मुंडका इलाके से सुशील और एक अन्य आरोपी अजय की गिरफ्तारी की खबर आई जिसकी सीपी-स्पेशल सेल नीरज ठाकुर ने पुष्टि की है।