WhatsApp Privacy Policy 2021: व्हाट्सएप ने प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। व्हाट्सएप ने अपनी विवादित प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट को स्वीकार करने की 15 मई की डेडलाइन से जुड़ा फैसला वापस ले लिया है। इसके साथ ही व्हाट्सएप ने ये भी कहा है कि शर्तों को स्वीकार न करने पर भी WhatsApp अकाउंट को हटाया नहीं जाएगा।
व्हाट्सऐप ने बताया है कि प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करनेवाले यूजर्स के अकाउंट को प्लैटफाॅर्म से वह हटाएगी नहीं, लेकिन यूजर प्लैटफाॅर्म के सारे फीचर्स यूज नहीं कर पाएंगे। हालांकि कंपनी ने साफ कर दिया है कि वह एक निश्चित समय तक यूजर को रिमाइंडर नोटिफिकेशन भेजती रहेगी। यह रिमाइंडर कब तक आता रहेगा, इस बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है।
कंपनी ने यह साफ कर दिया कि व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते रहने के लिए यूजर्स को नयी शर्तों को स्वीकार करना होगा या फिर उन्हें व्हाट्सऐप की लिमिटेड सर्विसेज ही इस्तेमाल करने को मिलेंगी। ऐसे में यह जान लेना सही होगा कि व्हाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी की शर्तों को स्वीकार नहीं करने पर आप इंस्टैंट मैसेंजर का किस हद तक इस्तेमाल कर पाएंगे।
WhatsApp Privacy Policy को लेकर यूजर्स ने जताई थी चिंता
इस WhatsApp Privacy Policy 2021 की वजह से WhatsApp (मैसेजिंग एवं कॉलिंग सेवा देने वाले कंपनी) की काफी आलोचनाएं हो रही थीं। व्हाट्सऐप के एक प्रवक्ता ने बताया है कि प्राइवेसी पॉलिसी से जुड़े अपडेट को स्वीकार नहीं करने पर 15 मई को कोई खाता डिलीट नहीं किया जाएगा। उन्होंने ईमेल के जरिए भेजे गए एक सवाल के जवाब में शुक्रवार को कहा कि इस अपडेट की वजह से 15 मई को कोई भी खाता डिलीट नहीं किया जाएगा और भारत में किसी की भी व्हाट्सऐप सेवा बंद नहीं की जाएगी। हम लोगों को अगले कुछ हफ्तों में नयी जानकारी भेजेंगे।
इसे भी पढ़ें: PM Kisan: किसानों के लिए खुशखबरी,10 मई तक खाते में आएंगे 2,000 रुपये, ऐसे करें चेक
प्रवक्ता ने कहा कि जहां नई सेवा शर्तों का अपडेट पाने वाले ज्यादातर यूजर्स ने उसे स्वीकार कर लिया है, कुछ लोगों के पास अब भी यह अपडेट नहीं पहुंचा है। प्रवक्ता ने हालांकि साफ नहीं किया कि कंपनी ने किन कारणों से अपने रुख में बदलाव किया और इन शर्तों को स्वीकार करने वाले यूजर्स की संख्या का भी खुलासा नहीं किया। वाट्सऐप के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में वाट्सऐप के करीब 53 करोड़ यूजर्स हैं।