अमेरिका: दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स (Melinda Gates) ने तलाक लेने का फैसला किया है। बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने अपनी 27 साल की शादी को खत्म करते हुए अलग होने का फैसला लिया। दोनों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वे अपने वैवाहिक संबंध खत्म कर रहे हैं और जीवन के अगले पड़ाव में वे दोनों साथ नहीं रह सकते हैं।
बिल और मिलिंडा गेट्स सोशल मीडिया पर जारी जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि काफी सोच-विचार और आपसी बातचीत के बाद हमने अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया है। बीते 27 साल में हमने तीन शानदार बच्चों को पालकर बड़ा किया है। हमने एक फाउंडेशन भी बनाया है जो दुनियाभर में लोगों की सेहत और बेहतर जिंदगी के लिए काम करती है। हम इस मिशन के लिए अब भी एक जैसी सोच रखेंगे और साथ काम करेंगे। हालांकि हमें अब लगता है कि हम जीवन के आने वाले समय में बतौर पति-पत्नी साथ नहीं रह पाएंगे। हम नई शुरुआत करने जा रहे हैं। ऐसे में लोगों से हमारे परिवार के लिए स्पेस और प्राइवेसी की उम्मीद है।
Bill Gates कि शादी 27 साल पहले हुई थी
बता दें कि बिल गेट्स और मेलिंडा की मुलाकात 1987 में न्यूयॉर्क में एक्सपो-ट्रेड मेले में हुई थी। यहीं दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी। Microsoft कार पार्किंग में बिल गेट्स ने उन्हें बाहर घूमाने के लिए पूछा था। बिल ने पूछा था कि “अब से दो सप्ताह, क्या तुम फ्री हो?” लेकिन मेलिंडा ने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया और कहा था कि “समय आने पर मुझसे ये सवाल करें”।
जिसके बाद भी बिल गेट्स ने हार नहीं मानी। धीरे- धीरे दोनों की बात आगे बढ़ी। कुछ महीनों बाद, दोनों ने वास्तव में अपने रिश्ते को सफल बनाया। 1993 में, उन्होंने सगाई की और नए साल के दिन 1994 में दोनों ने शादी कर ली थी।
Bill Gates 124 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक
फोर्ब्स की 35 वीं सूची के मुताबिक, बिल गेट्स के पास इस समय करीब 124 बिलियन डॉलर की संपत्ति है और इस लिस्ट में वह चौथे स्थान पर है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर जेफ बेजोस, दूसरे स्थान पर एलन मस्क और तीसरे स्थान पर बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं।
आपको बता दें कुछ महीने पहले जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बिल गेट्स की हर सेकेंड की कमाई 12 हजार 54 रुपये हैं यानी कि एक दिन की कमाई 102करोड़ रुपये है। इसके अनुसार अगर वो रोज साढ़े 6 करोड़ खर्च करें तो पूरे रुपये खर्च करने में उन्हें 218 साल लग जाएंगे। गेट्स ने 1970 के दशक में बिल गेट्स मे जानी-मानी कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी। इस कंपनी ने बिल गेट्स को खूब शोहरत और दौलत दी।
बिल गेट्स को किताबें पढ़ने का काफी शौक
कहा जाता है कि बिल गेट्स को किताबें पढ़ने का काफी शौक है। एक रिपोर्ट बताती है कि, बिल गेट्स दावा करते हैं कि वे हर साल कम से कम 50 किबातें पढ़ते हैं। वे मानते हैं कि पढ़ने से एक तो नई चीजें सीखने को मिलती है और दूसरा समझ का परीक्षण हो जाता है। इस तरह किताब पढ़ने से दो फायदे मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें: Coronavirus Medicine: टेक महिंद्रा ने खोजा कोरोना को खत्म करने की दवा, पेटेंट के लिए कंपनी जल्द आवेदन करेगी
बिल गेट्स कई लग्जरी कारों का भी शौक रखते हैं। उनके पास पोर्शे टायकन इलेक्ट्रिक कार (लगभग 1.3 करोड़ रुपये), पोर्शे 911, पोर्शे 930 टर्बो, पोर्शे 959 स्पोर्ट्स कार समेत कई लग्जरी कारें हैं। इनकी कीमत करोड़ों में है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच भारत में मदद को आगे आए Google और Microsoft, 135 करोड़ का फंड देने का किया ऐलान
वहीं, अब बात अगर बिल गेट्स के घर की करें, तो उनके इस महल जैसे घर में स्विमिंग पूल, गुंबदनुमा विशाल लाइब्रेरी समेत हर एक सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। गेट्स की लाइब्रेरी में लियोनार्डो द विंची की एक हस्तलिपि मौजूद है, जिसे उन्होंने साल 1994 में एक नीलामी में खरीदा था। बिल गेट्स के इस घर की कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है।