उत्तर प्रदेश के CM के दफ्तर तक पहुंचा कोरोना, योगी आदित्यनाथ ने खुद को किया आइसोलेट

लखनऊः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर तक पहुंच गया है। इस बाबत सीएम ने ट्वीट कर कहा कि ‘मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट (CM yogi Isolation) कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।

CM yogi Isolation

बता दें कि मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ओएसडी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह सहित कुछ अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएम आवास के भी दो कर्मचारियों के संक्रमित होने की बात कही जा रही है।

कोरोना की दूसरी लहर बेहद भयावह

कोरोना की दूसरी लहर की स्थिति महाराष्ट्र और दिल्ली की तरह यूपी में बेहद भयावह हो चुकी है। एक दिन की राहत के बाद संक्रमितों की संख्या में जबदरस्त इजाफा हुआ है। 24 घंटे में 18021 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान रिकॉर्ड 85 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को 13685 नए संक्रमित मिले थे। इस तरह एक ही दिन में इनकी संख्या में 4336 का इजाफा हो गया। अप्रैल माह में कोरोना का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। इस महीने में अभी 13 दिन ही हुए हैं और संक्रमण सात गुना बढ़ गया है। अब तक यूपी के 20 से ज्यादा जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है, इसके  बाद भी कोरोना के बढ़ते मामले डरा रहे हैं।

CM yogi Isolation

यूपी में रविवार को 15 हजार से ज्यादा नए केस आने के बाद सोमवार को 13 हजार के करीब केस आने से थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन मंगलवार को 18,021 नए केस आने से संकट फिर बढ़ गया है। मुख्य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18,021 नये मामले सामने आये हैं जबकि संक्रमण से और 85 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक संक्रमण से 9,309 लोगों की मौत हुई है।

CM yogi Isolation यूपी में कोरोना टेस्टिंग कार्य तेजी से

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, यूपी में कोरोना टेस्टिंग कार्य तेजी से हो रहा है और वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने ‘टेस्ट, ट्रेस, ट्रीट’ के लक्ष्य के अनुरूप कोविड-19 के नियंत्रण की प्रभावी कार्यवाही को जारी रखने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने 24 घंटे में डेढ़ लाख के करीब आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान रिक्शा चालक के घर पहुंचे अमित शाह, जमीन में बैठकर किया भोजन

उन्होंने अधिकारियों को कहा है कि जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी तथा प्रयागराज पर विशेष ध्यान देते हुए चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर किया जाए। हर जनपद में एल-2 तथा एल-3 कोविड बेड्स की संख्या बढ़ाई जाए, सभी जिलों में आक्सीजन की सुचारु उपलब्धता हर हाल में बनी रहे। निजी मेडिकल काॅलेजों में कोविड चिकित्सालयों के संचालन के लिए नियमित माॅनिटरिंग की जाए, इन अस्पतालों के लिए चिकित्साकर्मियों के साथ मेडिकल संसाधनों की व्यवस्था करायी जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top