“The White Tiger” के ऑस्कर्स में नॉमिनेशन से प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार काफी खुश, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर खुशी जाहिर की

“The White Tiger” के ऑस्कर्स में नॉमिनेशन से प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव काफी खुश हैं। मूवी बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीन प्ले के लिए नॉमिनेशन मिला है। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि नॉमिनेशंस की घोषणा प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने की थी। अनाउंस करते वक्त वह लाइव में अपने एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर पाईं।

"The White Tiger"

अरविंद अडिगा के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित उपन्यास पर आधारित और इसी नाम से बनी नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द वाइट टाइगर’ ने एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले की श्रेणी में 93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की अंतिम सूची में अपनी जगह बना ली है। उल्लेखनीय है कि फिल्म में न सिर्फ प्रियंका चोपड़ा ने एक सहायक अभिनेत्री के तौर पर काम‌ किया है, बल्कि वे इस फिल्म की एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स में से एक हैं।

इसे भी पढ़ें: Batla House Encounter: बाटला हाउस एनकाउंटर के दोषी आरिज खान को फांसी की सजा और 11 लाख का लगा जुर्माना

प्रियंका चोपड़ा ने ‘द वाइट टाइगर’ को ऑस्कर की अंतिम सूची में नामांकित किये जाने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “हम अभी अभी ऑस्कर के लिए नामांकित कर लिये गये हैं। रामिन और टीम को बधाईयां The White Tiger मेरे द्वारा ही किये जा रहे नॉमिनेशन के एलान ने इसे और भी खास बना दिया है। मुझे बेहद गर्व का एहसास हो रहा है।

"The White Tiger"

रामिन बहरानी ने न सिर्फ लेखक अरविंद अडिगा की किताब को फिल्म के तौर पर एडॉप्ट करते हुए लिखा है, बल्कि इस फिल्म का निर्देशन भी खुद उन्होंने ही किया है। गौतलब है कि हाल ही में “The White Tiger” में अपने शानदार अभिनय के लिए एक्टर आदर्श गौरव को ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म ऐंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA) अवॉर्ड्स के लिए सर्वश्रेष्ठ लीड अभिनेता के तौर पर नामांकित किया गया था।

“The WhiteTiger” राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की

राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, हम ऑस्कर्स के लिए नॉमिनेटेड हुए हैं बधाई हो रामिन बहरानी टीम। फिल्म ‘द वाइट टाइगर’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म अरविंद अडिगा के इसी नाम के नॉवेल पर आधारित है। इस नॉवेल को बुकर प्राइज मिल चुका है। नॉवेल रामिन को डेडिकेटेड है। रामिन और अरविंद कॉलेज के दोस्त हैं।

इसे भी पढ़ें: रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ‘बिग बॉस 14’ कंटेस्टेंट अली गोनी के बड़े भाई अर्सलान गोनी को डेट कर रही, जानें पूरी खबर

प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव इस फिल्म में सपोर्टिंग रोल में हैं। आदर्श गौरव ने बलराम हलवाई का लीड रोल किया है। फिल्म बलराम की कहानी है जिसमें वह गरीब से टॉप आंत्रप्रेन्योर बनता हैं लेकिन गलत रास्ता चुनकर। ‘वाइट टाइगर’ की टक्कर में  ‘The Father’, ‘Nomaland’ और  One Night in Miami फिल्में हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top