पायरिया के घरेलू उपाय, आइए जानते हैं पायरिया के प्रमुख लक्षण और कारण

पायरिया के घरेलू उपाय: पायरिया दांतों में होने वाली एक गंभीर समस्या है। अगर दांतों की ठीक से सफाई ना की जाए तो पायरिया आसानी से लोगों को अपना शिकार बना लेती है।ऐसे में दांतों में दर्द, मसूड़ों में सूजन, दांतो की सेंसटिविटी आदि की शिकायतें सामने आती है। यह संक्रमण एक बैक्टीरिया के कारण होता है जो आपके दांतों व मसूड़ों में जमा हो जाती है। जैसे ही पायरियां बढ़ने लगता है इसके प्रभाव से दांत व आसपास की हड्डियों को भी नुकसान पहुंचने लगता है। अगर इसका समय पर इलाज ना किया जाये तो यह सारे दातों में आसानी से फैल जाएगा।

पायरिया के घरेलू उपाय

आमतौर पर इस बीमारी को इतनी गंभीरता से नहीं लिया जाता लेकिन अगर समय पर इसका इलाज ना किया जाए तो यह गंभीर स्वास्थ्य समस्या का रूप ले सकता है। दुनिया भर में पायरिया के बहुत से मरीज है इस बीमारी को लेकर लोगों की धारणा है कि इसका कोई इलाज नहीं है। लेकिन इसका बहुत सारा घरेलू इलाज भी है।

इसे भी पढ़ें: पुदीना के गुणकारी फायदे: पुदीना का गर्मियों के मौसम में इस्तेमाल करने के कई शारीरिक फायदे

हमारे मुंह में लगभग 700 किस्म के करोड़ों बैक्टीरिया पाए जाते हैं जो हमें मुंह और दांतों की कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं। दांतों की ठीक तरह से सफाई ना करने की वजह से यह बैक्टीरिया हमारे दांत और मसूड़ों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। इसकी वजह से शरीर की उन हड्डियों को भी काफी नुकसान पहुंचता है जो दांतों को सहयोग करती है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि दांतों की अच्छी तरह से नियमित सफाई की जाए। टंग क्लीनर से जीप की सफाई की जाए। हर रोज दो बार ब्रश करने की आदत डालनी चाहिए और रात में सोते वक्त ब्रश जरूर करना चाहिए।

पायरिया के प्रमुख लक्षण

  • दांतों में दर्द
  • मसूड़ों में सूजन
  • दातों में सेंसटिवटी आदि की शिकायतें
  • असमय दांत गिरना
  • सांसों में तेज दुर्गंध
  • दो दांतो के बीच जगह बनना
  • कमजोर होकर दांतों का हिलना लगना

पायरिया के कारण

  • इस बीमारी की शुरुआत दांतो की ठीक से देखभाल न करने और नियमित ढंग से जब तक कुछ न कुछ खाते रहने के कारण तथा भोजन का ठीक से ना पचने के कारण होता है।
  • लिवर की खराबी के कारण रक्त में अम्लता बढ़ जाती है। दूषित अम्लीय रक्त के कारण दांत पायरिया से प्रभावित हो जाता है।
  • मांसाहारी तथा अन्य भोज्य पदार्थों का सेवन जैसे तंबाकू, गुटखा आदि पदार्थों का अधिक मात्रा में इस्तेमाल, नाक की वजह मुंह से सांस लेने का प्रयास, भोजन को ठीक से चवा कर ना खाना, कब्ज आदि पायरिया होने के प्रमुख कारण है।

इसे भी पढ़ें: शकरकंद खाने के कई आश्चर्यजनक फायदे, डायबिटीज को करें कंट्रोल और चेहरे से दाग धब्बे और झाइयो को हमेशा के लिए खत्म करें

पायरिया के घरेलू उपाय

पायरिया के घरेलू उपाय

  • सरसों के तेल में नमक मिलाकर उंगली से दांतो को इस प्रकार मले की मसूड़ों की अच्छी तरह मालिश हो जाए।
  • रात को सोते समय 10 ग्राम त्रिफला चूर्ण पानी के साथ तथा दिन में दो बार अविपत्तिकर चूर्ण का सेवन करें।
  • सुबह-शाम पानी में नींबू का रस निचोड़ कर पिए।
  • अमरूद की पत्तियों को चबाने से भी मुंह की बदबू दूर होने के साथ साथ पायरिया में भी राहत मिलती है।
  • मसूड़ों से खून निकलना यानी पायरिया की समस्या इसको दूर करने के लिए सुपारी का इस्तेमाल काफी कारगर है। सुपारी को जलाकर इसका चूर्ण बना लें और रोजाना इससे दिन में दो बार दांतो की सफाई करें ऐसा करने से पायरिया मैं राहत मिलेगी।
  • फिटकरी को भून कर पीस लें इसका मंजन पायरिया में लाभप्रद है। फिटकरी के पानी का कुल्ला करने से इसमें राहत मिलती है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top