‘Koo App’ Twitter को टक्कर देगा यह स्वदेशी कू ऐप, आइए जानते हैं इसकी खासियत और इसे डाउनलोड करने का तरीका

Koo App: भारत ने हाल ही में कई चीनी ऐप को बैन किया है। जिससे कई भारतीय ऐप डेवलपर्स को आगे आने और विदेशी ऐप के विकल्प बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है। लगातार कई ऐप का डेटा को लेकर विवाद में आने के बाद भारत सरकार भारतीयों के डेटा को लेकर सतर्क मोड में आ गई है। फिलहाल भारत में अब तक डेटा को लेकर किसी तरह के नियम कानून नहीं है। ऐसे में अब भारत में विदेशी सोशल नेटवर्किंग को रिप्लेस करने को लेकर कई विकल्प खोजे जा रहे हैं।

Koo App

वही अव Twitter के विकल्प के तौर पर भारत में अब Koo App आ चुका है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अम्रमेय राधाकृष्ण और उनकी टीम Koo ऐप को पेश किया जिसे ट्विटर के अल्टरनेटिव के रूप में देखा जा सकता है। कई मंत्रियों और बड़ी हस्तियों ने इस ऐप को साइन अप करना शुरू भी कर दिया है। जिसमें रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद शामिल है।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp को टक्कर देगा ये स्वदेशी ऐप ‘Sandes’, आइए जानते हैं सरकार के इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के बारे में

Koo App क्या है

Koo App

ट्विटर के इंडियन अल्टरनेटिव के तौर पर Koo App को लाया गया है। टि्वटर की ही तरह कू भी एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। जहां आप अलग-अलग मुद्दों पर अपने व्यूज और ओपिनियन दे सकते हैं। इसमें भारत के कुल 8 भाषाओं को शामिल किया गया है। कू को ऐप और वेबसाइट दोनों ही माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें शब्दों की अधिकतम सीमा 350 रखी गई है।

30 करोड़ की फंडिंग

Koo App की फंडिंग इंफोसिस के मोहनदास पाई की 3one4 कैपिटल की ओर से की गई है। जिसमें 30 करोड़ रुपए फंडिंग के रूप में जुटाए गए हैं। इससे पहले कू को एक्सेल पार्टनर्स कलारी कैपिटल, ब्लूम वेंचर्ज और ड्रीम इनक्यूबेटर से भी फंडिंग मिल चुकी है। कू के सह संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण है।

इसे भी पढ़ें: भारत में तेजी से पॉपुलर हो रहा ‘Clubhouse App’ , आइए जानते है इसकी खासियत और इसे यूज करने का तरीका

Koo ऐसे करें डाउनलोड

  • कू को गूगल प्ले स्टोर (Google play store) और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • यूजर इसे आईफोन और एंड्रॉयड डिवाइस पर भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • यह गूगल प्ले पर 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *