अब ड्राइविंग टेस्ट दिए बिना ही मिलेगा Driving licence, मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर मांगा सुझाव

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सोच रहे हैं तो अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट देने जैसी परेशानी हमेशा के लिए खत्म होने वाली है। इसके साथ अव ड्राइविंग लाइसेंस के लिए महीना इंतजार करने की समस्या भी खत्म हो जाएंगी। आपको बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय मे ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया है। अब ड्राइविंग टेस्ट दिए बिना ही मिलेगा Driving licence

अब ड्राइविंग टेस्ट दिए बिना ही मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस

सरकार द्वारा इस ड्राफ्ट के नियम बन जाने के बाद लोग बिना परेशानी के लाइसेंस बनवा सकेंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर को मान्यता दिए जाने के संदर्भ में अधिसूचना का मसौदा जारी किया है। सरकार इसकी मदद से लोगों को अच्छी ड्राइविंग ट्रेनिंग देना चाहती है।

इसे भी पढ़ें: Instant PAN Card 2021, ऐसे बनाएं 10 मिनट में इंस्टैंट पैन कार्ड बिल्कुल मुफ्त, जानिए पूरी प्रक्रिया

ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर को मिलेगी मान्यता

अब ड्राइविंग टेस्ट दिए बिना ही मिलेगा Driving licence

अधिकारियों के अनुसार सरकार ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर को टेस्ट में पास या फेल करने की मान्यता देने पर विचार कर रही है। इसका मतलब यह है कि जो लोग इन ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में ड्राइविंग सीखेंगे उनका लाइसेंस बिना किसी टेस्ट के बना दिया जाएगा।

लोगों को बेहतर ट्रेनिंग देने के लिए मंत्रालय ने इन केंद्रों के लिए अनिवार्य जरूरतों और तौर तरीका लागू करने का  विस्तृत प्रस्ताव जारी किया है। सरकार ने ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के लिए गाइडलाइन जारी किया है। जिसके जरिए लोगों को ड्राइवर के रूप में ट्रेंड किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Driving licence online Apply: ऑनलाइन घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करें मात्र 350 रुपए में

मंत्रालय ने यह भी प्रावधान किए हैं कि कोई भी व्यक्ति जो इन केंद्रों से सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरा कर लेगा उसे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय ड्राइविंग टेस्ट नहीं देना होगा।

अब ड्राइविंग टेस्ट दिए बिना ही मिलेगा Driving licence मंत्रालय ने लोगों से मांगे सुझाव

अब ड्राइविंग टेस्ट दिए बिना ही मिलेगा Driving licence

परिवहन मंत्रालय ने फिलहाल अधिसूचना जारी कर लोगों से सुझाव मांगे हैं यदि आप भी अपना सुझाव देना चाहते हैं तो केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट https://morth.nic.in/hiपर जाकर अपना जो भी सुझाव हो दे सकते हैं।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अपने बयान में यह भी कहा है कि उनके इस कदम से ट्रांसफर इंडस्ट्री को भी फायदा होगा क्योंकि इसको एक ट्रेंड ड्राइवर मिल जाएगा। जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

इसे भी पढ़ें:Aadhar card बनाने की प्रक्रिया, ऐसे चेक करें अपना ऑनलाइन आधार कार्ड स्टेटस

फिलहाल इस अधिसूचना के मसौदे को मंत्रालय की वेबसाइट पर लोगों के सुझाव के लिए अपलोड कर दिया गया है। अगर जन्ता ने टेस्ट हटाने के फैसले को समर्थन दिया तो फिर उसे औपचारिक रूप से जारी कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *